28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच से मुक्ति का दिया संदेश

फुलवारीशरीफ : बहुचर्चित सांस्कृतिक संस्था मंथन कला परिषद के कलाकारों ने फुलवारीशरीफ नगर परिषद के सौजन्य से ओडीएफ से संबंधित अभियान चला रही है. अभियान के प्रथम चरण में कुल 13 वार्ड के 17 स्थानों पर कला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. महासचिव, वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमोद कुमार त्रिपाठी लिखित एवं […]

फुलवारीशरीफ : बहुचर्चित सांस्कृतिक संस्था मंथन कला परिषद के कलाकारों ने फुलवारीशरीफ नगर परिषद के सौजन्य से ओडीएफ से संबंधित अभियान चला रही है. अभियान के प्रथम चरण में कुल 13 वार्ड के 17 स्थानों पर कला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. महासचिव, वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमोद कुमार त्रिपाठी लिखित एवं अमन कुमार निर्देशित नाटक ‘टॉयलेट’ की प्रस्तुति से खुले में शौच से मुक्त अभियान की शुरुआत कन्हैया नगर, थाना गोलंबर, ईसोपुर रानीपुर, फुलवारीशरीफ के पेठिया बाजार में हुई.
नाटक में बहुरिया पहले ही दिन अपने पति के साथ रहने से इन्कार कर ससुराल की खुले में शौच करने की परंपरा पर जबर्दस्त प्रहार करती है. उसका पति भी उसके साथ हो जाता है. परिवार को बिखरते देख घर के लोग नरम पड़ जाते हैं और शौचालय निर्माण को तैयार हो जाते हैं. बिहार संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फुलवारी शरीफ को खुले में शौच से मुक्त कराने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सघन अभियान चलाया जाएगा.
सफाई पर न अपनाएं दोहरा मापदंड : कलाकारों द्वारा यह भी दिखाया गया है कि कैसे लोग सफाई के प्रति दोहरा मापदंड अपनाते हैं. घर की सफाई तो करते हैं पर सड़क, सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा कचरा फेंकते रहते हैं. भाग लेने वाले कलाकारों में अमन कुमार, राजेश शर्मा, रजनीकांत, सोनू, भीम कुमार, रिमझिम शर्मा व पूजा कुमारी के नाम उल्लेखनीय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें