Advertisement
पटना : जल्द लागू होगी श्रम नीति : सुशील
पटना : श्रम संसाधन विभाग की ओर से ‘श्रम कल्याण दिवस’ के मौके पर रविवार को अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शीघ्र ही बिहार में अपनी श्रम नीति लागू की जायेगी. श्रम करने वालों को सम्मान दिये बिना कोई भी समाज और देश आगे […]
पटना : श्रम संसाधन विभाग की ओर से ‘श्रम कल्याण दिवस’ के मौके पर रविवार को अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शीघ्र ही बिहार में अपनी श्रम नीति लागू की जायेगी.
श्रम करने वालों को सम्मान दिये बिना कोई भी समाज और देश आगे नहीं बढ़ सकता है. यह गलत सोच है कि दिमाग से काम करने वाले ज्यादा महत्वपूर्ण काम और हाथ से काम करने वाले अपेक्षाकृत कम महत्व के काम करते हैं. अमेरिका और यूरोप के देश विकसित इसलिए हो पाए क्योंकि उन्होंने मानव श्रम को सम्मान दिया. कार्य्कम की अध्यक्षता श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. मोदी ने कहा भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि का निर्माण किया. विश्ववकर्मा जयंती को ही मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए.
बाल श्रम उन्मूलन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि केवल कानून बना देने से किसी भी सामाजिक बुराई को खत्म नहीं होती. सबको आज ही संकल्प लेना चाहिए कि अपने घरों में घरेलू कार्यों के लिए किसी बच्चे को मजदूर के तौर पर नहीं रखेंगे. घरेलू कामगारों को लाभ पहुंचाने पर सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा कुशल युवा कार्यक्रम’ के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले युवाओं को सरकार ‘टैबलेट’ देने पर विचार कर रही है. सरकार तय करेगी कि युवाओं को टैबलेट दिया जाये या उसके बदले राशि दी जाये. उन्होंने अगले साल से 16 सितंबर को ही श्रम कल्याण दिवस मनाने को कहा.
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रमिक भगवान विश्वकर्मा के स्वरूप हैं. राज्य कार्य योजना और समाजिक व व्यवहार परिवर्त्तन रणनीति दस्तावेज के महत्व को बताते हुए उल्लेख किया कि आनेवाले समय में इनका व्यापक प्रभाव समाज में दिखाई देगा.
शीघ्र ही राज्य की श्रम नीति लागू किये जाने की घोषणा की. इसके पहले विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध व विनियमन, हेतु राज्य कार्य योजना-2017 की प्रमुख विशेषताओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही बाल श्रम के विरूद्ध सामाजिक व व्यवहार परिवर्त्तन रणनीति दस्तावेज के गठन व उद्देश्य की चर्चा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement