28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यवेक्षकों की हुई तैनाती, चार अक्तूबर से जुड़ेगा वोटरों का नाम

पटना सिटी. पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने व संशोधित करने का काम निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में चार से आरंभ होकर 31 अक्तूबर तक चलेगा. इसके लिए एसडीओ ने 12 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है. इनकी देखरेख में यह कार्य बूथ लेवल अफसरों के सहयोग से […]

पटना सिटी. पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने व संशोधित करने का काम निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में चार से आरंभ होकर 31 अक्तूबर तक चलेगा. इसके लिए एसडीओ ने 12 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है. इनकी देखरेख में यह कार्य बूथ लेवल अफसरों के सहयोग से कराया जायेगा.

एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बूथ संख्या एक से 31 में देव शरण सिंह, बूथ संख्या 32 से 53 में कृष्ण नंदन रविदास, बूथ संख्या 54 से 78 में नवीन कुमार, 79 से 100 में सुंगधा शर्मा, 101 से 120 तक राजलक्ष्मी कुमारी, 121 से 141 सर्वानीधर, 142 से 166 में संतोष कुमार, 167 से 190 अंजय चंद्र किशोर, 191 से 219 अनिल रश्मि, 220 से 244 आभा कुमारी, 245 से 275 सुनीता देवी व 276 से 302 में संतोष कुमार को पर्यवेक्षक बनाया गया है. एसडीओ ने बताया कि बूथ संख्या एक से 150 के बूथ लेवल अफसर की 18 सितंबर व बूथ संख्या 151 से 302 के बूथ लेकर अफसर की 19 सितंबर को बैठक होगी. इसके लिए तैयारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें