लोग बीडीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे. काफी देर बाद मौके पर पहुंच बीडीओ ने सभी को समझा- बुझा कर शांत कराया. वहीं, दिव्यांग पेंशनधारियों के समर्थन में आये दलित सेना जिलाध्यक्ष मोहन चौधरी ने बताया कि बीडीओ समस्या को लेकर आने वाले आम जनता के साथ बराबर दुर्व्यवहार करते हैं. पटना जिला विकलांग संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बीडीओ कर्मी के द्वारा दिव्यांग को कार्यालय से घसीट कर निकाले जाने की घटना को निंदा करते हुए सरकार से दोषी कर्मियों को अविलंब निलंबित करने की मांग की.
इस बाबत बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि हंगामा कर रहे पेंशनधारियों की राशि उनके खाते में पूर्व से जमा है. तोड़-फोड़ करने वालों पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय थाने में बीडीओ ने मोहन चौधरी व श्रीकांत यादव समेत कई लोगों पर मामला दर्ज कराया है.