फुलवारीशरीफ: नगर थाना अंतर्गत फुलिया टोला गांव में मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला के साथ लफंगों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर बदमाशों ने महिला का सिर फोड़ डाला. खून से लथपथ महिला थाना पहुंच बेहोश हो गयी.
महिला का कहना है कि बुधवार की दोपहर मैं जब मंदिर से पूजा कर अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में वीरेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़ कर जबरदस्ती करने लगा.
विरोध करने पर उसने पत्थर से वार कर मेर सर फोड़ डाला. स्थानीय लोगों की मदद से मैं थाने पहुंची. तो थानेदार ने मेरा इलाज कराया. उसने बताया की बोचाचक निवासी वीरेंद्र यादव आये दिन मेरे साथ छेड़छाड़ करता था. बुधवार को उसने हाथ पकड़ कर जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है.