Advertisement
आज कंकड़बाग इलाके में बाधित रहेगी बिजली
एक लाख की आबादी होगी प्रभािवत पटना : गुरुवार को मीठापुर ग्रिड में सुबह 8:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस के दौरान 132 केवीए लाइनों को दुरुस्त किया जाना है. इससे ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. मीठापुर ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद होने से अशोक नगर, कंकड़बाग, आरके […]
एक लाख की आबादी होगी प्रभािवत
पटना : गुरुवार को मीठापुर ग्रिड में सुबह 8:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस के दौरान 132 केवीए लाइनों को दुरुस्त किया जाना है.
इससे ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. मीठापुर ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद होने से अशोक नगर, कंकड़बाग, आरके नगर और एसके मेमोरियल पावर सब स्टेशन प्रभावित रहेंगे. ग्रिड से पावर सब स्टेशनों को जोड़ने को लेकर सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक काम पूरा किया जायेगा, जिससे दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित होने से कंकड़बाग का पूरा इलाका, हनुमान नगर, अशोक नगर, चांगर, चांदमारी रोड, डॉक्टर्स कॉलोनी, आरएमएस कॉलोनी, राम लखन पथ, खेमनीचक, गोलकी मोड़, सिपारा, जय प्रकाश नगर, दशरथा, चांदपुर बेला, मीठापुर बी-एरिया, पूर्णेंदूपुर, जनता रोड आदि इलाकों में रहनेवाली करीब एक लाख की आबादी प्रभावित रहेगी. पेसू जीएम डीके सिंह ने बताया कि ट्रांसमिशन द्वारा मीठापुर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है.
अशोक नगर इलाके में दो घंटे गुल रहेगी बिजली
गुरुवार को 11 केवीए शास्त्रीनगर और यूनिवर्सिटी फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य 11:00 से एक बजे के बीच पूरा किया जायेगा. इस दौरान दोनों फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी. इससे शास्त्री नगर, शेखपुरा मोड़, बिंद टोली, शेखपुरा, मखनियां कुआं, खजांची रोड, बीएम दास रोड, लाल बाग, पटना विश्वविद्यालय और अशोक राजपथ आदि इलाकों में दो घंटे तक बिजली गुल रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement