28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : जहां बेचते थे शराब, शराबबंदी के बाद वहां खोली कपड़े की दुकान, आने लगे खरीदार

संतोष कुमार पटना सिटी : जीवन के 60 वसंत देख चुके अशोक कुमार आज खुश हैं. पहले शराब बेचते थे. काफी कमाई थी, लेकिन प्रतिष्ठा नहीं. आज उसी दुकान में कपड़ा बेचते हैं. अब पैसा भी है और इज्जत भी. इसलिए दोनों बेटों को भी कपड़े के बिजनेस में लगा दिया है, जबकि शराब के […]

संतोष कुमार
पटना सिटी : जीवन के 60 वसंत देख चुके अशोक कुमार आज खुश हैं. पहले शराब बेचते थे. काफी कमाई थी, लेकिन प्रतिष्ठा नहीं. आज उसी दुकान में कपड़ा बेचते हैं. अब पैसा भी है और इज्जत भी. इसलिए दोनों बेटों को भी कपड़े के बिजनेस में लगा दिया है, जबकि शराब के धंधे से इन्हें दूर रखा था.
अशोक कुमार कहते हैं कि शराब के धंधे में जब तक जुड़ा रहा, तब तक समाज के प्रतिष्ठित व सभ्य आदमी मुझसे बात करने से कतराते थे. अब धंधा बदला, तो दुकान पर महिलाएं भी खरीदारी करने आती हैं और बात करने से कतराने वाले लोग भी. समाज में होने वाले आयोजन में भी लोग मुझे बुलाते हैं.
40वर्षों तक किया शराब का धंधा झाउगंज गली निवासी अशोक कुमार बताते हैं कि रामबाग मुहल्ला में मैं 40 वर्षों से शराब के धंधे से जुड़ा रहा. पारिवारिक जिम्मेदारी की वजह से छोटी उम्र में ही शराब के धंधे में प्रवेश कर गया था. इस धंधे में आने के बाद हमेशा बदमाशों से सामना होता था.
तनाव बना रहता था. शराब के पेशे में पैसा तो था, मगर प्रतिष्ठा नहीं थी. ऐसी स्थिति में परेशानियों को झेलते हुए यही संकल्प लेता था कि बच्चों को इस धंधे से दूर रखेंगे, क्योंकि अक्सर पुलिस, बदमाश व असामाजिक तत्व शराब दुकान में आकर हंगामा व रंगदारी करते थे. इससे तनाव बना रहता था, अब ऐसा माहौल नहीं है. शुक्रगुजार हूं शराबबंदी का.
अशोक बताते हैं कि सूबे में शराबबंदी के बाद शराब का धंधा बंद हो गया. मुझे दूसरे किसी कार्य का अनुभव नहीं था. चार महीने यूं ही बीता दिये.
इसके बाद परिवार और समाज के सहयोग से जिस दुकान में शराब बेचने का काम करता था, उसी में कपड़ा बेचना शुरू किया. कपड़ा की दुकान खोलने के बाद महिलाएं दुकान पर आकर परिवार के साथ खरीदारी शुरू करने लगीं. अब शराब के धंधे से तोबा होने के बाद मैं परिवार व समाज में सम्मान के साथ जीवन गुजार रहा हूं. उन्होंने कहा कि समाज में अब लोग मेरा उदाहरण भी देने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें