Advertisement
जंगली जानवरों को भगाने वाला बायो कॉस्टिक यंत्र पर मिलेगा अनुदान : प्रेम
पटना : राज्य के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि सरकार नीलगाय व जंगली जानवरों को भगाने वाले बायो कॉस्टिक यंत्र पर अनुदान देगी. उन्होंने कहा कि बहुत से जिलों में नीलगाय, सुअर एवं अन्य जंगली जानवरों से फसलों को काफी नुकसान होता है. जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु जंगली जानवरों […]
पटना : राज्य के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि सरकार नीलगाय व जंगली जानवरों को भगाने वाले बायो कॉस्टिक यंत्र पर अनुदान देगी. उन्होंने कहा कि बहुत से जिलों में नीलगाय, सुअर एवं अन्य जंगली जानवरों से फसलों को काफी नुकसान होता है. जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु जंगली जानवरों को भगाने वाले दो प्रकार के बिजली चालित बायो कॉस्टिक यंत्र को कृषि यांत्रिकरण योजना में शामिल किया गया है. डॉ कुमार ने बताया कि दो प्रकार के बायो कॉस्टिक यंत्र पर अनुदान का प्रावधान किया गया है. एक सोलर पैनल के साथ और दूसरा बिना सोलर पैनल का .
सोलर पैनल के साथ वाले बायो कॉस्टिक उपकरण में अनुदान की राशि सामान्य जाति के किसानों के लिए यंत्र के मूल्य का 50 फीसदी एवं अधिकत्तम 20,000 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों के लिए यंत्र के मूल्य का 50फीसदी एवं अधिकतम 25,000 है.
बिना सोलर पैनल के साथ वाले बायोएकॉस्टिक उपकरण में अनुदान की राशि सामान्य जाति के किसानों के लिए यंत्र के मूल्य का 50फीसदी एवं अधिकत्तम 15,000 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों के लिए यंत्र के मूल्य का 50 फीसदी एवं अधिकत्तम 19,000 है. एक यंत्र से दो से ढ़ाई हेक्टेयर फसल की सुरक्षा की जा सकती है. यंत्र की महत्ता को ध्यान में रखते हुए इसे मांग आधारित वर्ग में रखा गया है. जितने किसान इस यंत्र को लेने हेतु इच्छुक होंगे, उन सभी को यह यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement