Advertisement
दानापुर: इलाज में लापरवाही से नवजात बच्ची की गयी जान
दानापुर : थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर निवासी मंगलेश कुमार की पत्नी जुली देवी ने अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को ग्यारह बजे ऑपरेशन से बच्ची को जन्म दिया. ढाई घंटे के बाद ड्यूटी पर मौजूद तैनात डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. नवजात बच्ची के चाचा दीनानाथ प्रसाद व चाची रोशनी देवी ने […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर निवासी मंगलेश कुमार की पत्नी जुली देवी ने अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को ग्यारह बजे ऑपरेशन से बच्ची को जन्म दिया. ढाई घंटे के बाद ड्यूटी पर मौजूद तैनात डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
नवजात बच्ची के चाचा दीनानाथ प्रसाद व चाची रोशनी देवी ने आरोप लगाया कि ओटी में तैनात चिकित्सक की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने बच्ची के पैदा होते ही बताया कि उसकी हालत चिंताजनक है और पीएमसीएच में इलाज करने को कहा. बाद में चिकित्सक ने बच्ची को अस्पताल के केयर यूनिट में रख कर दो घंटे तक ऑक्सीजन दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएमसीएच ले जाने के लिए चिकित्सक ने बच्ची उन्हें नहीं दिया. चिकित्सक ने नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि बच्ची को जब गोद में लिया, तो उसकी सांस चल रही थी. उसे इलाज के लिए थाना पर स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ मधु सिन्हा के पास ले गये.
डाॅ सिन्हा ने कहा कि थोड़ी देर पहले लाते तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी. परिजनों ने बताया कि अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रहने के बाद भी नवजात बच्ची के उपचार के लिए नहीं बुलाया गया. अस्पताल में तैनात डाॅ अविनाश कुमार ने बताया कि बच्ची के पैदा होते ही हालत चिंताजनक रहने के कारण केयर यूनिट में रख कर ऑक्सीजन चढ़ाया गया.
उन्होंने बताया कि बच्ची का हार्ट ब्लॉक कर जाने से मौत हो गयी. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ओटी में तैनात चिकित्सक से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement