पटना : बिहार में बाढ़ की स्थिति में सुधार होना जारी है. राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाके से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आयी. आपदा प्रबंधन विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पानी घटने से कई जगहों पर लोग घर लौटने लगे हैं. बाढ़ प्रभावितों के लिए बनाये गये 8 राहत शिविरों में अभी भी 2887 लोग हैं. बिहार में इस साल बाढ़ से 514 लोगों की जानें गयी हैं. विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 58 सामुदायिक रसोई घरों में 33297 लोगों को भोजन दिया गया. आज आरटीजीएस के जरिये बाढ़ प्रभावित 188801 लाभुक परिवारों के बैंक खातों में नकद राशि स्थानांतरित की गयी है. कुल 1048374 लाभुक परिवारों के बैंक खातों में 629 करोड़ 2 लाख 44 हजार रुपये स्थानांतरित किया जा चुका है. गुजरात सरकार के राजस्व, शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चुड़ा सामा ने गुजरात सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये पांच करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा.
झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास तथा परिवहन मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने झारखंड सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये पांच करोड़ रुपये का चेक नीतीश कुमार को सौंपा. छतीसगढ़ सरकार ने आरटीजीएस के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का अंशदान किया. नीतीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिए गुजरात, झारखंड और छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया तथा इन राज्यों की सरकारों के इस सामाजिक पहल की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपदा के समय सभी को अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित करना चाहिए और पीड़ितों की सेवा में बढ़-चढ़कर हाथ बंटाना चाहिए. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में भूपेंद्र सिंह चुड़ासामा एवं चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा चेक सौंपे जाने के समय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह उपस्थित थे.
गार्डेन फोडरैंग ट्रस्ट परम पावन दलाईलामा के कार्यालय की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये 11 लाख रुपये का चेक दिया गया है. विधायक सुनील चौधरी ने दो लाख एक हजार रुपये, विधायक रत्नेश सदा, मेवालाल चौधरी एवं वीरेंद्र कुमार सिंह ने एक -एक लाख रुपये, विधायक जयवर्द्धन यादव ने 51 हजार रुपये, पूर्व विधायक सुनील कुमार ने 51 हजार रुपये, विजन क्लासेज के कन्हैया ने पांच लाख 11 हजार रुपये, बिहार होटल्स लिमिटेड की तरफ से पांच लाख रुपये, एएन कालेज, पटना की तरफ से प्राचार्य एसपी शाही ने 3,92,407 रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिये सभी को धन्यवाद दिया तथा उनके इस सामाजिक पहल की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपदा के समय सभी को अपनी संवेदनशीलताप्रदर्शित करना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
बाढ़ पीड़ितों की मदद करने पहुंचे भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे, तसवीरें