36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : महिला का सज-धज मायके जाना तो सिर्फ बहाना था..किया वो जो कोई सोच भी नहीं सकता

मसौढ़ी : पटना-गया रेल खंड के नदवां स्टेशन व नीमा हॉल्ट के बीच पोल संख्या 23/10 व 23/8 के बीच मंगलवार की सुबह एक महिला ने सज-धज कर अपनी दो मासूम संतानों के साथ 3348 डाउन पलामू एक्सप्रेस से कट कर खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शवों को बरामद कर […]

मसौढ़ी : पटना-गया रेल खंड के नदवां स्टेशन व नीमा हॉल्ट के बीच पोल संख्या 23/10 व 23/8 के बीच मंगलवार की सुबह एक महिला ने सज-धज कर अपनी दो मासूम संतानों के साथ 3348 डाउन पलामू एक्सप्रेस से कट कर खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम को पीएमसीएच भेज दिया. घटना का कारण घरेलू कलह बताया जाता है. जीआरपी ने मेमो के आधार पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक धनरूआ थाने के नीमा गांव के रोशन पासवान की 32 वर्षीया पत्नी खुशबू देवी अपनी छह वर्षीया पुत्री सिंकी कुमारी व तीन वर्षीय पुत्र अंकित को लेकर नदवां से दवा लाने के बहाने मंगलवार की सुबह घर से निकली़ साथ ही उसने अपने ससुरालवालों को यह भी बताया था कि वह दवा लेने के बाद अपने मायके पलंगा चली जायेगी. लेकिन उसने नदवां जाने के बाद 3348 डाउन पलामू एक्सप्रेस से कट कर खुदकुशी कर ली. इस बाबत जीआरपी थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतका का कोई भी परिजन प्राथमिकी दर्ज कराने थाने नहीं आया.
इस कारण मेमो के आधार पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. इधर, घटना की खबर पाकर पहुंचे मृतका के पिता परसा बाजार थाना क्षेत्र के पलंगा ग्रामवासी सुभाष पासवान ने बताया कि खुशबू के सास, ससुर व देवर उसे अक्सर प्रताड़ित करते थे. उनकी प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पुत्री ने अपनी दोनों संतानों के साथ ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली.
खुशबू का पति पटना में करता है होटल में काम
मृतका खुशबू का पति रोशन पासवान पटना स्थित एक होटल में बावर्ची का काम करता है. रोज की तरह वह बुधवार की सुबह भी 2 पीजी सवारी गाड़ी पकड़ कर पटना चला गया था. बताया जाता है कि खुशबू देवी अपने पति के जाने के बाद ही अपनी दोनों संतानों को लेकर दवा लाने नदवां जाने के बहाने घर से निकली थी.
जीविका की सदस्य थी : नीमा गांववासी सह जीविका की सीएम कुमारी प्रतिमा शर्मा ने बताया कि खुशबू देवी जीविका की सदस्य थी और उसने पिछले दिनों ही आकर खाता खुलवाने के लिए उसे कागजात दिया था.
मृतका के पिता ने खुशबू के सास-ससुर व देवर पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
सुबह में उठ कर पहले पति के लिये बनाया नाश्ता
मंगलवार की सुबह अपने दो मासूम छोटे- छोटे बच्चों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा कर अपने व अपने दोनों बच्चों की इहलीला समाप्त करने की योजना खुशबू ने पूर्व में ही बना ली थी. नित्य दिनों की तरह मंगलवार की सुबह सो कर उठने के बाद खुशबू ने नित्य क्रिया से निबट पहले पति के लिये नाश्ता बनाया. उसका पति रोशन पासवान पटना स्थित बिस्कोमान में एक रेस्टोरेंट में बावर्ची का काम करता है .
इस वजह से सुबह की ट्रेन से ही पटना चला जाता था. मंगलवार की सुबह भी वह नाश्ता कर पटना अपनी पत्नी खुशबू को यह कहते हुए चला गया कि बीमार पुत्र अंकित को नदवां बाजार में जाकर सूई दिलवा देना. जीआरपी थान में शव के पास बैठ विलाप कर रहे पति ने इस कहानी काे बयां किया़
खुशबू का पति तीन भाइयों में सबसे बड़ा था : खुशबू का पति रोशन अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके दो अन्य भाइयों में झुन्नु व सुधांशु अलग- अलग रहते थे. रोशन के पिता विनोद पासवान भी अलग ही रहते थे. इनके पूरे परिवार का पेशा मजदूरी है. रोशन मजदूरी न कर पटना एक रेस्टोरेंट में पिछले तीन-चार वर्षो से बावर्ची का काम करता था .
खुद तैयार हुई व बच्चों को नये कपड़े पहना कूदी ट्रेन के आगे
ग्रामीणों ने बताया कि पति के जाने के बाद खुशबू अपने और अपने दोनों बच्चों सिंकी और अंकित को नहलाया फिर नये- नये कपड़ा पहना दिये.
खुद एक सुहागन की तरह पैर रंग सज-धज कर घर में मौजूद ससुर विनोद पासवान से कहा कि जरूरी काम से अपने मैके जा रही है. संभव हो तो कुछ पैसा दें .ससुर ने पैसा देते हुए पूछा भी कि रोशन को जानकारी है कि तुम मैके जा रही हों. खुशबू ने बताया कि जानकारी है़.
किसी को शक न हो इस वजह से खुशबू सज-धज कर घर से करीब नौ बजे दोनों बच्चों के साथ निकल गयी. ग्रामीणों ने बताया कि किसी को शक नहीं हुआ कि खुशबू घर से हंसते-हंसते नये परिधान में बच्चों के साथ ट्रेन से कटने जा रही है. उनका कहना था कि तनिक भी शक हो जाता, तो हमलोग ऐसा नहीं होने देते. आखिर ऐसा क्या था कि खुशबू ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. ग्रामीणों में यह चर्चा बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें