पटना सिटी: वासंतिक नवरात्र में सोमवार को भक्तों ने देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना की. मंगलवार को देवी के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्रि की उपासना की जायेगी.
इस दौरान अष्टमी का व्रत रखे व्रतियों की भीड़ शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए जुटी थी. शक्तिपीठ मंदिर बड़ी पटनदेवी में निशा पूजा का अनुष्ठान मध्य रात को मंदिर के महंत विजय शंकर गिरि की देखरेख में वैदिक रीति रिवाज से संपन्न हुई. पूजा के दौरान मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया था.
इसी तरह शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में महंत अभिषेक अनंत द्विवेदी, गड़हा पटनदेवी के पुजारी शिवनाथ मिश्र, सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग में द्वारिकानंद मिश्र, अरुण कुमार गुप्ता व सुग्रीव पटेल व अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पंकज पुजारी, सुजीत पुजारी,जय प्रकाश पुजारी, सुनील पुजारी की देखरेख में भगवती की पूजा-अर्चना हुई. चैती नवरात्र के दौरान अन्य देवी मंदिरों में पीतांबरा मंदिर गुड़ की मंडी, काली मंदिर मंगल तालाब व खाजेकलां के साथ अन्य मंदिरों में भक्तों की कतार लगी थी. इधर, वासंती पूजा अदरक घाट पूजा समिति में बांगला विधि से हो रही पूजा-अर्चना के दौरान मुख्य पूजा प्रबंधक ने संधि पूजा की. शनिवार की सुबह महानवमी पूजन व हवन होगा.
जबकि, बुधवार को विसजर्न शोभायात्र निकाली जायेगी. सबरंग क्लब की ओर से हाजीगंज मोड़ पर स्थापित प्रतिमा की पूजा भक्तों ने की. गायघाट में भी स्थापित भगवती प्रतिमा की पूजा-अर्चना हुई . दूसरी ओर रामनवमी शोभायात्र के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की. एसडीओ त्याग राज एसएम की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पुलिस पदाधिकारी व रैपिड एक्शन फोर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे. एसडीओ ने बताया कि चिह्न्ति संवेदनशील स्थानों पर कड़ी चौकसी का निर्देश दिया गया है. शहर में 34 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जुलूस में भी दंडाधिकारी को तैनात किया गया है.