Advertisement
चौथी बार केपीएस केसरी बने बीआइए के अध्यक्ष
पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में वर्ष 2017–18 के लिए गठित होनेवाले कार्यकारिणी परिषद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा कार्यकारिणी परिषद के तहत विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है. कार्यकारिणी परिषद में 6 पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध है. जबकि कार्यकारिणी परिषद के […]
पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में वर्ष 2017–18 के लिए गठित होनेवाले कार्यकारिणी परिषद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा कार्यकारिणी परिषद के तहत विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है. कार्यकारिणी परिषद में 6 पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध है. जबकि कार्यकारिणी परिषद के 21 पद के खिलाफ कुल 25 वैध नामांकन प्राप्त हुए हैं.
हालांकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 सितंबर निर्धारित है. निर्विरोध निर्वाचित हाेने वाले में अध्यक्ष केपीएस केसरी, उपाध्यक्ष संजय भरतिया, रमेश चन्द्र गुप्ता, शिव कुमार मस्करा, महासचिव अरविन्द कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार गोयल है.
वर्तमान अध्यक्ष रामलाल खेतान का दो वर्षों का कार्यकाल वार्षिक आम सभा के साथ पूरा हो जायेगा. केपीएस केसरी चौथी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बनेंगे. इसके पूर्व श्री केसरी वर्ष 2001–03, 2005–07 तथा 2011–13 में एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा एसोसिएशन के होने वाले वार्षिक आमसभा में की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement