Advertisement
पत्रकार नगर व गर्दनीबाग की घटना
780 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक ऑल्टो और पिकअप वैन जब्त पटना : पत्रकार नगर और गर्दनीबाग इलाके से पुलिस ने 780 बोतल रॉयल स्टेग ब्रांड की शराब को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन व एक ऑल्टो कार को जब्त कर लिया. ये दोनों की गाड़ी पुलिस को देख कर […]
780 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक ऑल्टो और पिकअप वैन जब्त
पटना : पत्रकार नगर और गर्दनीबाग इलाके से पुलिस ने 780 बोतल रॉयल स्टेग ब्रांड की शराब को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन व एक ऑल्टो कार को जब्त कर लिया. ये दोनों की गाड़ी पुलिस को देख कर चालक छोड़ कर फरार हो गया. इसके अलावा कदमकुआं थाना इलाके में पुलिस ने चार ट्रेटा पैक शराब के साथ कंकड़बाग के मंतोष कुमार को गिरफ्तार किया है.
शास्त्री नगर पुलिस ने भी 750 पाउच देशी शराब के साथ तीन लाेगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पत्रकार नगर पुलिस मंगलवार की देर रात गश्ती रह रही थी. इसी बीच काली मंदिर रोड में एक खड़े एक पिकअप वैन की जांच
के लिए आगे बढ़ी तो उसमें बैठे चालक व खलासी पुलिस को देख कर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने जब वैन की जांच की तो उसमें से 732 बोतल रॉयल स्टेग ब्रांड की शराब बरामद की गयी. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक के नाम की जानकारी ली जा रही है. इसी प्रकार गर्दनीबाग पुलिस ने भी गश्ती
के क्रम में एक ऑल्टो को रोकने का प्रयास किया. लेकिन ऑल्टो चालक ने अपने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और भागने लगा. इसके बाद चितकोहरा पुल के पास गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. चेकिंग के दौरान उस गाड़ी से भी 48 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement