Advertisement
छेड़खानी को लेकर गर्ल्स हॉस्टल में मारपीट, एक पकड़ाया
पटना : पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में कांति हॉस्टल में रविवार की रात मारपीट हुई. दरअसल तीन युवक हॉस्टल के पास खड़े होकर छात्राओं पर कमेंट कर रहे थे. इस दौरान हॉस्टल संचालक दीपक कुमार का ड्राइवर सुरेंद्र कुमार वहां मौजूद था. उसने कमेंट करने से मना किया. इस पर तीनों युवकों ने ड्राइवर […]
पटना : पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में कांति हॉस्टल में रविवार की रात मारपीट हुई. दरअसल तीन युवक हॉस्टल के पास खड़े होकर छात्राओं पर कमेंट कर रहे थे. इस दौरान हॉस्टल संचालक दीपक कुमार का ड्राइवर सुरेंद्र कुमार वहां मौजूद था. उसने कमेंट करने से मना किया. इस पर तीनों युवकों ने ड्राइवर पर हमला बोल दिया. ड्राइवर को बुरी तरह पीटा जिससे उसकी नाक पर गंभीर चोट अायी.
भीड़ को देख कर दो युवक फरार : मारपीट के दौरान आसपास के लोग एकत्रित हो गये. भीड़ को देख कर दो युवक वहां से भाग गये जबकि सूरज नाम का युवक पकड़ लिया गया. इस पर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई. बुरी तरह से पिटायी खाने के बाद सूरज पत्रकारनगर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उस पर हॉस्टल वालों ने हमला कर दिया है. इस बीच से हॉस्टल वाले भी थाने पर पहुंच गये. लोगों ने घटना की सच्चाई बतायी
और कहा कि तीनों युवक रोज हॉस्टल के पास अड्डेबाजी करते हैं. छात्राओं से छेड़खानी करते हैं. इस पर पुलिस ने सूरज को हिरासत में लिया. लेकिन, हॉस्टल संचालक की तरफ से केस दर्ज नहीं किया है. हॉस्टल संचालकदीपक का आरोप है कि उससे थानेदार ने कहा कि जिस छात्रा पर कमेंट हो रहा था, उसे बुलाइएं तभी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement