Advertisement
नावों पर रोक, भड़के राजद समर्थक
कच्ची दरगाह के पास एनएच और बंका घाट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक किया जाम फतुहा : प्रखंड के जेठूली, कच्ची दरगाह घाट पर प्रशासन द्वारा गंगा नदी में शाम छह बजे के बाद नावों के परिचालन पर रोक लगाने के बाद रैली से लौटे सैकड़ों राजद समर्थकों ने जेठूली घाट और कच्ची दरगाह के […]
कच्ची दरगाह के पास एनएच और बंका घाट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक किया जाम
फतुहा : प्रखंड के जेठूली, कच्ची दरगाह घाट पर प्रशासन द्वारा गंगा नदी में शाम छह बजे के बाद नावों के परिचालन पर रोक लगाने के बाद रैली से लौटे सैकड़ों राजद समर्थकों ने जेठूली घाट और कच्ची दरगाह के सामने फतुहा-पटना पुरानी एनएच 30 को टायर चला कर जाम कर दिया. इसके बाद बंका घाट के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर िदया, िजससे अप व डाउन लाइन में रेल परिचालन बाधित हो गया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि प्रतिदिन रात्रि आठ बजे तक नाव चलती रही है और आज जान- बूझ कर रोक लगायी गयी है.
बताया जाता है कि वैशाली जिला प्रशासन द्वारा गंगा पार रैली को लेकर नियुक्त दंडाधिकारी ने रविवार को पांच बजे के बाद से ही इस पार से उस पार नाव नहीं आने दिया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई.हालात बेकाबू देख कर फतुहा, दीदारगंज और नदी थानों के पुलिस मौके पर पहुंच गयी. राजद समर्थकों ने पुलिस को खदेड़ दिया. इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो , इसलिए नावों का परिचालन वैशाली जिला प्रशासन द्वारा बंद कराया गया था.
नावों के परिचालन बंद हो जाने राघोपुर दियारा क्षेत्र के पांच हजार लोग जेठूली और कच्ची दरगाह गंगा घाट पर जमे थे. ये सभी लोग रैली से लौटे थे. वहीं सैकड़ों लोग प्रतिदिन जाने वाले लोग भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement