Advertisement
गंगा नदी में नहाने गया किशोर डूबा
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के गेट नंबर-92 बाजितपुर संजय घाट पर गंगा नदी में नहाने गया नीतीश कुमार (14) की डूबने से मौत हो गयी है. सुबह करीब 10 बजे उसके डूबने के बाद गोताखोंरों की टीम ने दोपहर करीब 12 बजे उसकी लाश बरामद की. मौके पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को बुलाया […]
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के गेट नंबर-92 बाजितपुर संजय घाट पर गंगा नदी में नहाने गया नीतीश कुमार (14) की डूबने से मौत हो गयी है. सुबह करीब 10 बजे उसके डूबने के बाद गोताखोंरों की टीम ने दोपहर करीब 12 बजे उसकी लाश बरामद की. मौके पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को बुलाया और शव उन्हें सुपुर्द कर दिया. उसके साथ नहाने गये दो अन्य साथी बच गये हैं.
दरअसल राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-15 का रहनेवाला नीतीश कुमार सुबह मोहल्ले के दोअन्य साथियों के साथ गंगा नदी में नहाने गया था. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसके साथियों ने उसे डूबता देख शोर मचाया. घाट के पास मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने के लिये नदी में डूबकी भी लगायी, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस गोताखोर के साथ घाट पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू हुई.
दनियावां. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई गोपाल टोला निवासी कामेश्वर मांझी के पुत्र बृज किशोर मांझी (42 वर्ष) जो शुक्रवार से ही घर से लापता था, का शव शनिवार की दोपहर सड़क के किनारे पोखर में मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.
शौच करने गया अधेड़ पइन में डूबा
मसौढ़ी. थाना के भैंसवां गांव के बधार में पानी से भरे पइन किनारे शनिवार की सुबह शौच करने गये 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान भैंसवां गांव के ही फेंकन मांझी के रूप में हुई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement