28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक और टेंपो में भिड़ंत, छह जख्मी

मनेर. एक बाइक पर सवार थे पांच युवक, राहगीर को बचाने में हुआ हादसा मनेर : नगर पंचायत के कोठी पर, ब्रजनंदन नगर के नजदीक शनिवार को बाइक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं, तीन की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. जानकारी के […]

मनेर. एक बाइक पर सवार थे पांच युवक, राहगीर को बचाने में हुआ हादसा
मनेर : नगर पंचायत के कोठी पर, ब्रजनंदन नगर के नजदीक शनिवार को बाइक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं, तीन की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे एक बाइक पर सवार होकर गौरैयास्थान नीलकंठ टोला के रहनेवाले अजीत कुमार (15), गोलू कुमार (14), कन्हैया कुमार(16), गुड्डू (14) व रोहित (16) मनेर दरगाह पर घूमने के लिए गये हुए थे. दरगाह पर से घूमने के बाद वे लोग अपने घर लौट रहे थे. इस बीच उनकी बाइक की पेट्रोल अचानक रास्ते में खत्म होने लगी.
इसका एहसास होने पर बाइक चला रहा गोलू रफ्तार तेज कर पेट्रोल पंप की ओर जाने लगा. इस बीच कोठी पर, ब्रजनंदन नगर की गली से निकल रहे रत्नेश राय (45) को देख कर बाइक पर से गोलू का नियंत्रण गड़बड़ा गया और उसने रत्नेश राय को धक्का मार दिया. इसके बाद बाइक संभालने के चक्कर में गोलू ने सामने से आ रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. टेंपो से टकराते ही बाइक सवार रोहित, गुड्डू, अजीत, गोलू व कन्हैया लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गये. इधर,जोर की आवाज सुन कर आसपास में रहे लोग दौड़े.
लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अजीत, गोलू व कन्हैया की हालत नाजुक देख कर पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं, गोलू की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. हादसे के बाद बाइक व टेंपो के परखचे उड़ गये. वहीं, हादसे के बाद टेंपोचालक फरार हो गया.सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस दोनों वाहनों जब्त कर थाने ले गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें