27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरमीत राम रहीम बलात्कार मामला : जानें पंचकूला उपद्रव पर पटनावासियों की राय

न्यायालय सर्वोच्च, हमें हर निर्णय का करना चाहिए सम्मान पटना : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के आरोप में दोषी करार दिये जाने के बाद हरियाणा में उपद्रव का दौर चालू हो गया है.राम रहीम के समर्थक जगह-जगह पर उपद्रव मचा रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में जान-माल की क्षति […]

न्यायालय सर्वोच्च, हमें हर निर्णय का करना चाहिए सम्मान
पटना : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के आरोप में दोषी करार दिये जाने के बाद हरियाणा में उपद्रव का दौर चालू हो गया है.राम रहीम के समर्थक जगह-जगह पर उपद्रव मचा रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में जान-माल की क्षति हुई है. इस हंगामे को लेकर पटनावासी बिल्कुल स्पष्ट राय रखते हैं. उनका मानना है कि कोर्ट के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. हिंसापूर्ण आंदोलन कहीं से उचित नहीं है. आम लोग अंधविश्वास से ऊपर उठ कर सच्चे गुरु को चुनें.
हरियाणा सरकार की बड़ी विफलता : डॉ दिवाकर
हरियाणा की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. खास कर यह स्थानीय सरकार की बड़ी विफलता है. इससे मजबूती से निबटने की आवश्यकता है. रूल ऑफ लॉ मेंटेन करना बहुत जरूरी है. इसको चैलेंज करना किसी भी डेमोक्रेसी के लिए शुभ नहीं है. सरकार भी अपनी रिस्पांसबिलिटी से भाग नहीं सकती. ऐसे लोगों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई की जानी चाहिए.
अंधविश्वास में आकर न करें ऐसा काम : अरुण
कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि धर्म एक आध्यात्मिक पुट है, मगर अंधविश्वास की इसमें पूरी गुंजाइश होती है. देश में एक मजबूत लोकतंत्र है, मगर अंधविश्वास से प्रेरित होकर किसी को भी एेसा कदम नहीं उठाना चाहिए. लोगों को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. प्रमाणित भक्ति व प्रमाणित अध्यात्म पर ध्यान देना होगा. अंधविश्वास के आकर इस तरह का काम नहीं करना चाहिए.
बाबा को धर्म का मर्म समझना होगा : किशोर कुणाल
बाबा गुरमीत राम रहीम प्रकरण पर पूरा सिस्टम फेल हुआ है. पहले तो बाबा लोग को धर्म का मर्म खुद समझना होगा. धर्म में कहीं भी वासना का स्थान नहीं है. अभी हम सबको भी किसी के पीछे चलने से पहले सोचना चाहिए.
अब पंचकूला में क्या हो रहा है? हुडदंगियों को कंट्रोल चाहिए जिसमें प्रशासन फेल हुआ है. उपद्रव पर कड़ा जवाब देना चाहिए.
धर्म प्रदूषित करनेवालों से चाहिए शुद्धि : स्वामी हरिनारायणानंद
भारत साधु समाज के संस्थापक स्वामी हरिनारायणानंद ने कहा कि ये बड़ा भयंकर है. अब इसे क्या कहें, समझ में नहीं आ रहा है. ईश्वर और देवी देवता को अपने फायदे का सबब बना लिया. मनुष्य को तो सबसे श्रेष्ठ माना गया है, क्योंकि उसके पास विवेक है. विवेक शून्य व्यक्ति धर्म पर कुठाराघात कर रहे हैं. नये विचारों वाले लोगों ने ही प्रदूषित कर दिया है जिसकी शुद्धि होनी चाहिए.
सरकार के साथ समाज भी हुआ नाकाम : साहू
युवा नेता मंजीत आनंद साहू ने कहा कि हरियाणा में गुरमीत राम रहीम को न्यायालय द्वारा बलात्कारी साबित होने के बाद हुई हिंसा समाज के साथ सरकारी व्यवस्था को भी नाकाम साबित कर रही है. किसी के पीछे चलने से पहले विश्वसनीयता जांचनी चाहिए. दर्जनों लोगों की मौत सहित हजारों लोगों के घायल होने पर हरियाणा में सरकार नाकाम साबित हुई है.
कानून हाथ में लेना उचित नहीं : अफजल
पटना के पूर्व मेयर अफजल इमाम ने कहा कि लोगों को अंधविश्वास में पड़ने से बचना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति को सक्षम न्यायालय से सजा मिल जाती है, तो लोगों को अंधविश्वास या भक्ति से ऊपर उठ कर सोचना चाहिए, क्योंकि कोर्ट सभी पक्षों को देखने के बाद ही अपना निर्णय देती है. कोर्ट के फैसले का सभी देशवासी सम्मान करते हैं. कानून को हाथ में लेना उचित नहीं है.
खत्म हो रहा बाबाओं पर विश्वास : डॉ चौधरी
आइजीआइएमएस के डॉक्टर रत्नेश चौधरी ने कहा कि इस तरह के आरोप लगने से बाबाओं और मौलानाओं पर विश्वास खत्म हो रहा है. वहीं सीबीआइ का स्पेशल कोर्ट ने जो निर्णय दिया है वह बिल्कुल सही है, लेकिन जो हिंसा हुई है वह बेहद गलत है. देश में कानून का राज है, कानून का पालन होना चाहिए. बाबा राम रहीम व समर्थक हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें