पटना सिटी : अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर के समीप शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे मिठाई दुकानदार को बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया. मंदिर के समीप ऑटो स्टैंड के पास मां शीतला स्वीट्स नामक दुकान चलानेवाले 50 वर्षीय कृष्णा प्रसाद उर्फ पहलवान जी दुकान से घर जाने के लिए निकले थे, तभी चार की संख्या में आये बदमाशों से विवाद हो गया.
इसके बाद मारपीट करते हुए बदमाशों ने फायरिंग की. गोली कृष्णा प्रसाद के पीठ में लगी है. उनका इलाज जारी है. नगर पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि कर्मचारी से रुपये की लेन-देन में हुए विवाद में यह घटना घटी है.