पटना: गोपालपुर थाने के चकबैरिया गांव में राजेंद्र सिंह के आवास में डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी लाखों की संपत्ति लेकर निकल भागे. घटना में मकान मालिक के बेटे व रिटायर्ड इंजीनियर बृज किशोर सिंह के पोते अविनाश के सिर पर रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
किरायेदार मुन्नीलाल के हाथ-पांव को बांध कर घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी, सिटी एसपी जयंतकांत व पुलिस की टीम चक बैरिया गांव पहुंची. दूसरी ओर अविनाश को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत खराब बतायी जाती है.
बताया जाता है कि कच्छा-बनियान पहने पांच-छह लोग शुक्रवार की देर रात राजेंद्र सिंह के मकान में हथियार से लैस हो कर प्रवेश कर गये. इसी बीच राजेंद्र सिंह के बेटे को कुछ आवाज सुनाई दी और वह उठ कर अपने कमरे से बाहर निकला. वह जैसे ही बाहर निकला वैसे ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसके सिर पर रॉड से प्रहार कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया. हंगामा सुन किरायेदार मुन्नी लाल अपने कमरे से बाहर निकले.
उन्हें अपराधियों ने भय दिखाते हुए बंधक बना लिया और हाथ-पांव बांध दिया. इसके बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लगातार हो रही डकैती के मामले में कच्छा-बनियान गिरोह का हाथ है. बेऊर, शाहपुर व गोपालपुर के चक बैरिया गांव में एक ही अंदाज से डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. स्पष्ट है कि तीनों घटनाओं में एक ही गिरोह का हाथ है.