Advertisement
बंद हुई सुबह की सैर और खिलाड़ियों की प्रैक्टिस
मंगल तालाब के लबालब होने से सड़कों पर आया पानी पटना सिटी : शहर की हृदय स्थली मंगल तालाब में जलजमाव व बजबजाती गंदगी के कारण लोगों ने सुबह की सैर बंद कर दी है. हालांकि, मंगलवार को निगम की ओर से मोटर लगा कर पानी निकासी की व्यवस्था करायी गयी थी,लेकिन पानी निकासी नहीं […]
मंगल तालाब के लबालब होने से सड़कों पर आया पानी
पटना सिटी : शहर की हृदय स्थली मंगल तालाब में जलजमाव व बजबजाती गंदगी के कारण लोगों ने सुबह की सैर बंद कर दी है. हालांकि, मंगलवार को निगम की ओर से मोटर लगा कर पानी निकासी की व्यवस्था करायी गयी थी,लेकिन पानी निकासी नहीं होने से स्थिति ज्यों-की-त्यों बनी है.
जलजमाव होने के कारण मंगल तालाब के चारों ओर चक्कर लगानेवालों ने मैदान में आना बंद कर दिया है. यही स्थिति स्टेडियम की बनी है. तालाब परिसर में स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में भी जलजमाव होने की वजह से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस बंद हो गयी है.
मैदान की स्थिति ऐसी है कि गंदगी व दुर्गंध की वजह से यहां आने से लोग कतरा रहे हैं. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम को मोटर लगा पानी निकासी का आदेश दिया गया है, जिसे अमल में लाया जा रहा है. समस्या का समाधान जल्द होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement