27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमारते शरिया ने बाढ़पीड़ितों के लिए सामग्री भेजी

फुलवारीशरीफ : इमारते शरिया ने रविवार को बाढ़पीड़ितों की सहायता के लिए सामग्री से भरा वाहन किशनगंज और अररिया के लिए भेजा गया. इसकी जानकारी देते हुए इमारते शरिया के महासचिव मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने कहा है कि उत्तर बिहार के भयावह सैलाब ने प्रलयकारी रूप धरण कर लिया है. ऐसे समय में पीड़ितों […]

फुलवारीशरीफ : इमारते शरिया ने रविवार को बाढ़पीड़ितों की सहायता के लिए सामग्री से भरा वाहन किशनगंज और अररिया के लिए भेजा गया. इसकी जानकारी देते हुए इमारते शरिया के महासचिव मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने कहा है कि उत्तर बिहार के भयावह सैलाब ने प्रलयकारी रूप धरण कर लिया है.
ऐसे समय में पीड़ितों की सेवा करना सबसे बड़ा मानव धर्म है. इससे पहले भी इमारते शरिया की ओर से बाढ़पीड़ितों के लिए फूड किट भेजा गया है, जिसमें चावल, चूड़ा , चना ,दाल, तेल, चीनी , गुड़ बिस्कुट, नमक, मोमबत्ती माचिस, तिरपाल इत्यादि हैं. यहां से पंद्रह सौ फूड किट भेजा गया है.
राहत सामग्री को मंत्री ने किया रवाना : पटना सिटी. जनसंपर्क अभियान चला कर संग्रह की गयी राहत सामग्री को पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने हरी झंडी दिखा कर मधुबनी व कटिहार के लिए रवाना किया. आयोजन में संजीव कुमार यादव, राजेश साह, अमित कानोडिया, विनय केसरी, शिशिर कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें