पटना : सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने बैंकिंग व्यवसाय क्षेत्र में आ रहे अवसरों व चुनौतियों को देखते हुए सहकारी बैंकों को तैयार होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि तीव्र प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सक्षम रहने के लिए यह आवश्यक है कि हम न केवल समय के साथ चलें, बल्कि भविष्य की चुनौतियों व जरूरतों को समझते हुए अपनी समग्र व्यावसायिक योजना तैयार करें.
उन्होंने कहा कि इसके लिए सहकारी बैंक कर्मियों को पेशेवर प्रबंधन का विकास व अद्यतन तकनीक की जानकारी होना बहुत जरूरी है. सहकारिता मंत्री शनिवार को बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की 68वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित कर रहे थे.
सभा की अध्यक्षता कर रहे बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने कहा कि बैंक विगत कई वर्षों से लगातार लाभ अर्जित कर रहा है. वर्ष 2016-17 में 18820 करोड़ रुपये का वित्त पोषण किया गया, जो कि लक्ष्य का 182 प्रतिशत है. ऋण वसूली में प्रगति के कारण बैंक का एनपीए लगभग 11 प्रतिशत से 4.52 प्रतिशत पर आ गया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को लगभग चार लाख केसीसी रूपे कार्ड व 715 पैक्सों को माइक्रो एटीएम दिया है. इस अवसर पर निबंधक सहयोग समितियां ने सभी अंशधारकों, प्रबंधकारिणी समिति तथा बैंक कर्मियों से आह्वान किया कि अल्पकालीन साख संरचना को सृदृढ़ बनाना समय की जरूरत है. बैंक के प्रबंध निदेशक ने वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन पेश किया.