22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोड़ दुकानदारी, सड़क पर आये व्यापारी

पटना सिटी: सड़कों पर नाले का पानी बहने से आजिज व्यापारी मंगलवार को दुकानादारी छोड़ कर सड़क पर उतर आये और मारूफगंज किराना मंडी मोड़ को जाम कर दिया. सड़क जाम व व्यापारियों के धरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मालसलामी पुलिस भी व्यापारियों की तीखी झड़प हुई. चार घंटे रहा जामकरीब चार घंटे […]

पटना सिटी: सड़कों पर नाले का पानी बहने से आजिज व्यापारी मंगलवार को दुकानादारी छोड़ कर सड़क पर उतर आये और मारूफगंज किराना मंडी मोड़ को जाम कर दिया. सड़क जाम व व्यापारियों के धरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मालसलामी पुलिस भी व्यापारियों की तीखी झड़प हुई.

चार घंटे रहा जाम
करीब चार घंटे के बाद आक्रोशित व्यापारियों को समझा- बुझा कर शांत कराया गया. हालांकि, किराना व्यवसायी संघ के संरक्षक बसंत लाल गोलवारा और अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद केसरी ने कहा है कि चार दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो अगले सप्ताह से मंडी में कारोबार ठप कर दिया जायेगा. सड़क पर उतरे व्यापारियों ने बताया कि किराना मंडी मारूफगंज वार्ड नंबर 69 के अधीन आती है. मंडी में देवी स्थान रोड, पत्तल बाजार, खुदरा पट्टी में हमेशा पानी जमा रहता है. सोमवार की बारिश के बाद स्थिति और नारकीय हो गयी है.

सड़ने लगा है जमा पानी
अब तो हालात यह है कि सड़क पर जमा पानी सड़ने लगा है. इस कारोबार में परेशानी हो रही है. वहीं, पानी जमा होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कुछ दुकानों के अंदर भी पानी घुस गया है. मंडी में हल्दी पट्टी, दलहट्टा व यादव चौक समेत अन्य ऐसे स्थान हैं, जहां पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में आजिज व्यापारियों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा.

आक्रोशित व्यापारियों ने अशोक राजपथ को जाम कर आगजनी की और जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग की. व्यापारियों द्वारा सड़क जाम व धरना देने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष भगवान प्रसाद गुप्ता ने समझा -बुझा कर उन्हें शांत कराया और सड़क जाम हटवाया. जाम से मालसलामी से चौक के बीच वाहनों का परिचालन बाधित हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें