Advertisement
किंग्स ऑफ पटना का सरगना मयंक गिरफ्तार
पटना. श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने किंग्स ऑफ पटना के सरगना गोलू सिंह के राइट हैंड मयंक कुमार को न्यू पुनाईचक स्थित आवास से श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि मयंक ने ही अपने साथियों के साथ मिल […]
पटना. श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने किंग्स ऑफ पटना के सरगना गोलू सिंह के राइट हैंड मयंक कुमार को न्यू पुनाईचक स्थित आवास से श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि मयंक ने ही अपने साथियों के साथ मिल कर 13 अगस्त को बसावन पार्क के समीप डीजे चलाने वाले युवक व न्यू पुनाईचक निवासी सोनू को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था और सिर फोड़ दिया था.
इसी दौरान बसावन पार्क के समीप स्थित कुछ कंपनियों के कार्यालयों व गैराज में रखे वाहनों में तोड़-फोड़ कर जम कर उत्पात मचाया था. इस दौरान फायरिंग भी की गयी थी, हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया था. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मयंक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement