Advertisement
मित्रमंडल में दो गुटों में मारपीट, फायरिंग…. जानिए क्या है मामला ?
फुलवारीशरीफ : मित्रमंडल कॉलोनी करोड़ीचक और ब्रह्मपुर के दो गुटों में मारपीट हो गयी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला. बताया जाता है कि करोड़ीचक निवासी राजू यादव का एक मकान मित्रमंडल कॉलोनी में भी है. राजू यादव के बेटों और ब्रह्मपुर के नीकू कुमार में कई दोनों से वर्चस्व जमाने को […]
फुलवारीशरीफ : मित्रमंडल कॉलोनी करोड़ीचक और ब्रह्मपुर के दो गुटों में मारपीट हो गयी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला.
बताया जाता है कि करोड़ीचक निवासी राजू यादव का एक मकान मित्रमंडल कॉलोनी में भी है. राजू यादव के बेटों और ब्रह्मपुर के नीकू कुमार में कई दोनों से वर्चस्व जमाने को लेकर विवाद चला आ रहा है. 15 अगस्त को राजू यादव के मित्रमंडल कॉलोनी वाले घर पर नीकू अपने समर्थकों के साथ चढ़ गया और मारपीट की. इसमें राजू यादव की वृद्ध मां मुनकिया देवी का सिर फट गया. इसके बाद राजू यादव ने नीकू कुमार के समर्थकों को खदेड़ दिया.
इसके बाद नीकू अपने दर्जनों बाइक सवार समर्थकों के साथ धीराचक,बालमीचक व हरनीचक में घूम-घूम कर दहशत फैला दी.लोगों ने बताया कि इस दौरान फायरिंग भी की गयी. पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. राजू ने नीकू पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस नीकू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement