24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय के साथ विकास जन-जन तक पहुंचाना है : वशिष्ठ

पटना : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जदयू के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना हमारे कार्यकर्ताओं का दायित्व है. इन्हें आज राज्य में हो रहे सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक बदलाव का संदेश […]

पटना : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जदयू के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना हमारे कार्यकर्ताओं का दायित्व है. इन्हें आज राज्य में हो रहे सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक बदलाव का संदेश वाहक बनना है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने पांच बिंदुओं का शपथ पत्र पढ़ा.
उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भारत के संविधान में निष्ठा रखते हुए समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रितक मूल्यों की रक्षा करेंगे. पूर्ण नशामुक्त बिहार के संकल्प को जन-जन तक पहुंचायेंगे. दहेज लेने और देने वालों की शादी में शामिल नहीं होंगे और इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों से लोगों को अवगत करायेंगे. साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की शादी का बहिष्कार करेंगे. परिवार में कन्या के जन्म पर पांच पेड़ लगायेंगे और बेटी व वृक्ष दोनों का रक्षा करेंगे.
साथ ही इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलायी. इसी तरह पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर भी शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर संजय कुमार सिंह, संजय सिंह, रामवचन राय, डॉ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, डॉ रणवीर नंदन, राजीव रंजन, सीपी सिन्हा, अंजुम आरा, ओम प्रकाश सिंह सेतु, मो सलाम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें