पटना सिटी: पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े बेलवरगंज स्थित फायर बिग्रेड जलापूर्ति पंप के केबल में आयी खराबी की वजह से छह घंटे तक जलापूर्ति पंप बंद रही. विभाग के सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार गुप्ता व कनीय विद्युत अभियंता संदीप कुमार ने मैकेनिकल गैंग के सहयोग से दोपहर 12 बजे के आसपास में ओवरहेड तार तान कर बोरिंग पंप की बिजली आपूर्ति बहाल की.
इसके बाद बोरिंग पंप चालू हुआ. दरअसल निजी संचार कंपनी की ओर से भूमिगत केबल बिछाने का काम चल रहा है. इसके कारण अक्सर केबल कटने की घटनाएं हो रही हैं. इसी क्रम में बेलवरगंज केबल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इधर छह घंटे तक सुबह चार बजे से बोरिंग बंद रहने की वजह से सिंधुआ टोली, बेलवरगंज, फायर बिग्रेड परिसर, महादलित टोला, शेख बूचर की चौराहा समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. छत व नवरात्रि के अनुष्ठान में पानी संकट की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. इस दरम्यान विभाग की ओर से पश्चिम दरवाजा फीडर बंद कर ओवर हेड तार तानने का काम किया गया.
हाइटेंशन तार का कट गया जंफर
इतना ही नहीं, पश्चिम दरवाजा फीडर के हाइटेंशन तार का जंफर कट कर एलटी तार के जंफर से जुड़ गया था. इस तकनीकी फॉल्ट की वजह से करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक पावर सब स्टेशन से पश्चिम दरवाजा फीडर की बिजली बाधित रही. बताते चलें कि इससे पहले भी पादरी की हवेली विद्युत कार्यालय के अधीन भी अशोक राजपथ पर केबुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से ओवरहेड तार को खींच कर जलापूर्ति पंप चालू हुआ था. इसके बाद लोगों को जाकर राहत मिली.
नवनिर्मित बोरिंग पाइप फटा
कैमाशिकोह स्थित श्री कृष्ण गोशाला में नवनिर्मित जलापूर्ति बोरिंग पंप के ट्रायल में ही जलापूर्ति पाइप फट गया. नतीजतन बोरिंग को बंद कर पाइप मरम्मत का काम शुरू किया गया है. जलपर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि आठ इंच व्यास वाले पाइप का कनेक्शन चार इंच व्यास वाले जलापूर्ति पाइप से कर दिया है. इसी वजह से नवनिर्मित बोरिंग की धार सह नहीं पायी और पानी पाइप फट गया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी.
इधर, मंगल तालाब स्थित जलापूर्ति पंप पानी उलीचने में सफल नहीं है, नतीजतन एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है. बताया जाता है कि उक्त बोरिंग से मदरसा गली, पुआ गली, हरमंदिर गली, काली स्थान समेत अन्य मुहल्ले में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसे में लोगों को इस गरमी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.