थानाध्यक्ष के अनुसार जब्त किये गये बंदूक की लाइसेंस को रद्द करने के लिए डीएम से अनुशंसा की जायेगी. इधर, इस घटना को लेकर लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है़ कोई रिटायर्ड इंजीनियर के साथ था, तो कोई उनके पड़ोसी के साथ दिखा़
Advertisement
सेवानिवृत्त इंजीनियर ने पड़ोसी पर की फायरिंग
पटना सिटी: बाइपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित आदर्श कॉलोनी में रहनेवाले सेवानिवृत्त अभियंता ने पड़ोसी से हुई बकझक में फायरिंग कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर बंदूक को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम […]
पटना सिटी: बाइपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित आदर्श कॉलोनी में रहनेवाले सेवानिवृत्त अभियंता ने पड़ोसी से हुई बकझक में फायरिंग कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर बंदूक को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम सेवानिवृत्त अभियंता 65 वर्षीय राजकेश्वर प्रसाद मकान में निर्माण कार्य करा रहे थे, जिसका सीमेंट , बालू का मसाला व ईंट पड़ोसी अमन राज के मकान व गाड़ी पर गिर रहा था़ इस पर पड़ोसी ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि निर्माण से पहले गाड़ी हटाने को कहते, तो यह स्थिति नहीं होती, इसी बात पर दोनों के बीच बकझक के बाद अभियंता ने लाइसेंसी बंदूक निकाल फायरिंग की.
फायरिंग में नहीं हुआ कोई हताहत : सुखद बात यह रही कि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इसी बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और लाइसेंसी हथियार को जब्त कर लिया. साथ ही इस मामले में आरोपित अभियंता राजकेश्वर को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अमनराज के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को पकड़े गये अभियंता को पुलिस ने जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष के अनुसार बंदूक लाइसेंसी है. दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement