28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : देश के विकास के लिए दूसरों के बारे में भी सोचें : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे देश के विकास के लिए अपने अलावा दूसरों के बारे में भी सोचना शुरू करें. गुरुवार को एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि देश में ऐसे गरीब परिवार भी हैं, जिनको खाने के लिए दो […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे देश के विकास के लिए अपने अलावा दूसरों के बारे में भी सोचना शुरू करें. गुरुवार को एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि देश में ऐसे गरीब परिवार भी हैं, जिनको खाने के लिए दो वक्त का भोजन नहीं मिलता.
रहने के लिए घर नहीं है. वे फुटपाथ पर सोते हैं. अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. समारोह में मोदी ने 10वीं आैर 12वीं परीक्षा पास करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.
इसके पहले उपमुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हें दुनिया और राष्ट्र के स्तर पर अपनी सोच विकसित करनी चाहिए, जिसका लाभ राज्य को मिलेगा.
प्रतिभा सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक और शिक्षक शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया. साथ ही नालंदा ओपेन विवि के कुलपति डाॅ आरके सिन्हा और गोल व मेंटोर्स कोचिंग संस्थान के प्रमुख ने भी संबोधित किया.
शिक्षा में सुधार की जरूरत, दें सुझाव : शिक्षा मंत्री
पटना : प्रदेश की शिक्षा प्रणाली से नये शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने असंतुष्टि जतायी है. उन्होंने इसमें व्यापक सुधार की आवश्यकता बतायी. साथ ही सुधार के लिए लोगों से सुझाव देने की अपील की. वह गुरुवार को प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर अतिथि बोल रहे थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी मुझे पदभार संभाले हुए हफ्ता-दस दिन हुए हैं.
अपने निजी काम से बहुत से लोग रोज मिलने आते हैं, लेकिन कोई भी यह नहीं कहता कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होना चाहिए. प्रदेश की शिक्षा को आगे बढ़ाने और इसमें सुधार के लिए उन्होंने लोगों से सुझाव देने की अपील की. कहा कि लोग मेरे कार्यालय या आवास पर मिल कर अपना सुझाव दे सकते हैं.
उन सभी पर विचार कर बेहतर शिक्षा पद्धति बनाने की दिशा में काम किया जायेगा. उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के लिए प्रभात खबर की सराहना की. कहा कि यह ऐसा अवसर है, जब अच्छे अंकों से परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से सम्मानित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले बच्चों के माता-पिता उनकी शिक्षा पर ज्यादा खर्च नहीं कर सकते थे. अब सामाजिक परिस्थितियां बदली हैं. लोग पेट काट कर भी अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अनुशासित तरीके से पढ़ें और बेहतर नागरिक बनें, जिससे कि समाज के लिए उपयोगी साबित हो सकें.
प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रा को मेडल पहनाते उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी. साथ में हैं िशक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा व नालंदा ओपेन विवि के वीसी डॉ आरके िसन्हा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें