Advertisement
रामपुर लवाईच बराज का एक फाटक फिर गिरा
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड स्थित रामपुर लवाईच बराज का एक फाटक फिर बुधवार को गिर गया. इसकी सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और गिरे फाटकों को दुरुस्त करने में लग गये .गौरतलब है कि पूर्व से ही बराज के दो फाटकों समेत अंडर स्लुइस गेट […]
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड स्थित रामपुर लवाईच बराज का एक फाटक फिर बुधवार को गिर गया. इसकी सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और गिरे फाटकों को दुरुस्त करने में लग गये .गौरतलब है कि पूर्व से ही बराज के दो फाटकों समेत अंडर स्लुइस गेट गिर गये थे .रधा नदी का कहर धनरूआ प्रखंड में बीते दिनों बरपा था और कई तटबंधों के टूट जाने के कारण बाढ़ की स्थिति व्याप्त हो गयी थी .
इधर, बुधवार को दरधा नदी के जल स्तर में कमी आने की सूचना है .जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह रामपुर लवाईच बराज का एक फाटक जो मंगलवार को ही बनाया गया था फिर अचानक फिर गिर पड़ा. जल संसाधन विभाग (सिंचाई यांत्रिकी, गया) के कार्यपालक अभियंता वंशीधर प्रसाद सिंह को जैसे ही एक और फाटक के गिरने की सूचना मिली वे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये और फाटक को दुरुस्त करने में लग गये. इस बाबत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बुश स्लीप कर जाने से बराज के फाटक गिर जाते हैं.
अधीक्षण अभियंता ने किया तटबंधों का निरीक्षण : मसौढ़ी. जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बुधवार को धनरूआ प्रखंड के सभी तटबंधों का निरीक्षण किया. इस मौके पर एसडीओ आनंद शर्मा, एसडीपीओ एसके पंजियार व बीडीओ रामजी पासवान आिद मौजूद थे.
कटे जमींदारी बांध के मरम्मत में जुटे अधिकारी : दनियावां . प्रखंड के सलारपुर जमींदारी बांध जो लगभग एक सौ फुट से ज्यादा कट गया है. उसकी मरम्मत में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता लक्ष्मण झा, कार्यपालक अभियंता रामसेवक शर्मा, एसडीओ प्रेम कुमार और जेई राजीव रंजन श्रीवास्तव सैकड़ों मजदूरों के साथ जुटे हुए हैं.
लेकिन पानी की तेज धारा के कारण बांध बांधने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दनियावां सीओ अनिल मिश्र और बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि बुधवार को महतमाइन नदी की जलस्तर में भारी गिरावट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement