पंडारक: अपने दूध का उचित मूल्य पाने के लिए किसान अपना दुग्ध सहयोग समिति को दे. समिति से जुड़ने से किसानों को गुणवत्ता आधारित दूध का भुगतान मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
उक्त बातें बरौनी डेयरी के उपप्रबंधक केके कर्ण ने बुधवार को पंडारक नया टोला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच द्वितीय बोनस वितरण सह किसान जागरूकता समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने किसानों को चेतावनी दी कि वे अपना दूध बिचौलियों के हाथों मत बेचे. इससे उन्हें भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि समिति से जुड़ने से किसानों को कई फायदे हैं. जनता बीमा दुर्घटना व अनुदानित दर पर गोबर प्लांट से शामिल है.
समिति ने वित्तीय वर्ष 11-12 में कुल 36,43 रुपये का लाभांश कमाया. उन्होंने इस अवसर पर 61 किसानों को लाभांश के रूप में बाल्टी तथा पशु दवा, सात गरीब महिलाओं को साड़ी तथा पांच बच्चों के बीच कॉपी, पेन का वितरण किया. समारोह की अध्यक्षता राजेश्वर शर्मा तथा समिति के सचिव अनिल कुमार ने आये अतिथियों व किसानों का स्वागत किया. इस मौके पर शशि भूषण चौधरी, विजय कुमार, मृत्युंजय कुमार व संजीव कुमार मौजूद थे.