28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों तक पहुंची शिकायत पर नहीं हुई स्वीकार

पटना. छोटी-मोटी चोरी करने वाले लोगों को जेल भेज कर ढिंढोरा पीटने वाली बिहार पुलिस 400 करोड़ की ठगी के मामले में खामोश है. आदित्य फ्यूल्स लिमिटेड नामक कंपनी ने देश भर सहित बिहार के सवा तीन लाख लोगों को 400 करोड़ का चूना लगाया है, मगर इस मामले में पुलिस कार्रवाई करना तो दूर […]

पटना. छोटी-मोटी चोरी करने वाले लोगों को जेल भेज कर ढिंढोरा पीटने वाली बिहार पुलिस 400 करोड़ की ठगी के मामले में खामोश है. आदित्य फ्यूल्स लिमिटेड नामक कंपनी ने देश भर सहित बिहार के सवा तीन लाख लोगों को 400 करोड़ का चूना लगाया है, मगर इस मामले में पुलिस कार्रवाई करना तो दूर एफआइआर तक स्वीकार नहीं कर रही.

एक भी मामला दर्ज नहीं : ठगी के शिकार हुए समस्तीपुर के कीर्तिमान गैस एजेंसी के संचालक अमरेश कुमार ने बताया कि शिकायत का आवेदन दिये जाने के बाद भी थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ. पुलिस अधिकारियों ने सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में ही कार्रवाई का भरोसा दिया, मगर ठगी के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में सिर्फ एक एफआइआर इलाहाबाद थाने में दर्ज है. लोगों ने साक्ष्य के रूप में प्रभात खबर की प्रति दिखायी. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. उपभोक्ताओं पुलिस के आलाधिकारियों से मिल कर मामले की जानकारी दी.

थाने का चक्कर लगा रहे हैं उपभोक्ता : कंकड़बाग निवासी जय प्रकाश कंपनी के खिलाफ 13 मार्च को थाने में शिकायत की. थानाध्यक्ष ने उन्हें 14 मार्च को बुलाया. दूसरे दिन थाने पहुंचने थानाध्यक्ष ने होली के बाद आने को कहा. 18 मार्च को जय प्रकाश फिर से एसएचओ से मिले. ठगी के मामले में कार्रवाई करने को कहा. एसएचओ ने समयाभाव की बात कह उनको 23 मार्च को थाने बुलाया. 23 मार्च का जब वह थाने पहुंचा तो सुबह से शाम तक उनको कागज की जांच की. उसके बाद इलाहाबाद का मामला बताते हुए एफआइआर दर्ज करने से मना कर दिया. इसको लेकर जय प्रकाश 26 मार्च को एसएसपी से मिल कर लिखित शिकायत की. इसी तरह से दरभंगा के राजेंद्र राय व समस्तीपुर के राकेश चौधरी ने थाने में मामला दर्ज करने की बात कही. पटना सिटी के आफताब हुसैन का कहना है कि वह शिकायत के बाद साक्ष्य के रूप में प्रभात खबर पेपर थाने में दिखाया. लेकिन कार्रवाई करने की जगह पुलिसकर्मी 7 हजार रुपये भूल जाने का सुझाव दे रहे है. समस्तीपुर के गढ़ी ग्राम निवासी माला देवी का कहना है कि संबंधित थाने के सिपाही से उसने शिकायतनामा लिखाया. इसके लिए उसे पचास रुपये भी दिये, लेकिन सब इंस्पेक्टर ने ही पुलिसकर्मी के कहने के बाद भी एफआइआर दर्ज करने से मना कर दिया. ऐसी ही बात वेद प्रकाश सिंह रालपुर समस्तीपुर,कमलेश शर्मा पटोरी समस्तीपुर, दरवी देवी पटना , फुदन राम राजेंद्र नगर, रानी देवी पटना सिटी, हरिराम सिंह पटना सिटी, श्याम शर्मा कंकड़बाग आशा देवी राजेंद्र नगर ने कही.

डीलरशिप मिलने के बाद भी नहीं मिली गैस : राजगीर के निर्मल गैस एजेंसी को 2012 में आदित्य फ्यूल्स लिमिटेड ने लाइसेंस दिया था. इसके लिए उन्होंने दो हजार सिलिंडर के लिए पैसे भी जमा किये थे. लेकिन दो साल खत्म होने के बाद भी कंपनी ने गैस की आपूर्ति नहीं की. इस संबंध में एजेंसी मालिक रवि रंजन चौधरी का कहना है कि गैस आपूर्ति के लिए कंपनी से कई बार संपर्क किया. लेकिन कंपनी हर बार किसी-न-किसी बहाने पैसे की मांग करती रही. ऐसे में जब वह गैस आपूर्ति का दबाव डाला तो कंपनी गैस की सब्सिडी खत्म होने की बात कह आपूर्ति देने से मना कर दिया. दो साल एजेंसी व सिलिंडर दोनों बेकार पड़े हैं.

बैंक से लिए गये कर्ज को चुकाने के लिए कई बार नोटिस आ चुका है. ऐसे में घर को बेचने के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. फुलवारीशरीफ स्थिति उदय गैस एजेंसी के मालिक सुनील कुमार का कहना है कि कंपनी ने सिलिंडर के नाम पर दस लाख रुपये से अधिक लिये. लेकिन दो साल बाद भी गैस की आपूर्ति नहीं की. दानापुर के एमपी गैस एजेंसी के मालिक मुकेश कुमार का कहना है कि कंपनी के ठगी के खिलाफ संबंधित थाने में कई बार शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. 31 मार्च को जब प्रभात खबर मे कंपनी के ठगी का खबर प्रकाशित हुआ तो थाने ने शिकायत को रख लिया और बाद में कार्रवाई का आश्वासन दिया.

इन्होंने भी की शिकायत

1- गैस की आपूर्ति बाधित होने से सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है.देर से नाश्ता मिलने के कारण बच्चे अक्सर स्कूल देर से पहुंचते हैं. राकेश उपाध्याय पटना सिटी

2- उनके गैस कनेक्शन को सरकारी कनेक्शन में बदल देना चाहिए. इसके लिए वह किसी तरह के कागजी कार्रवाई करने को तैयार है. -अभय कुमार राय कंकड़बाग

3- गैस के लिए कई बार एजेंसी में चक्कर लगाया. लेकिन गैस नहीं मिली. अखिलेश कुमार राजेंद्र नगर

4-गैस कनेक्शन लेने के बाद भी ब्लैक में 120 रुपये में गैस भराने को मजबूर है. आशीष साह, राजेंद्र नगर

5-गैस कनेक्शन लेने के बाद आज तक गैस आपूर्ति नहीं हो सकी. अब तो गोदाम में ताला लग चुका है. अभिषेक कुमार गांधी मैदान

6-गैस कनेक्शन लेने के बाद भी सुबह से शाम तक भोजन के लिए कोयला व लकड़ी एकत्रित करने में समय खत्म हो जाता है. उपेंद्र कुमार पटना सिटी

7-गैस के लिए सुबह से शाम तक वेंडरों के पीछे भागना पड़ता है. वह ब्लैक में 800 रुपये में गैस देते हैं. रमेश कुमार पटना सिटी

8-उन्होंने अपने परिचितों को गैस दिलाया. कंपनी बंद होने के बाद कमीशन का आरोप लगा कर पैसे की मांग करते है. बिंदु कुमार सिंह पीरबहोर

9- आदित्य गैस लिमिटेड पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके गैस को सरकारी कनेक्शन में बदल देना चाहिए. विनोद कुमार राजेंद्र नगर

10- हर दिन गैस के लिए शर्मिदगी उठाने पड़ती है. किसी के घर जाये तो सबसे सिलिंडर देने से मना कर देता है. दामोदर राय पटोरी समस्तीपुर

11- किसी के घर जाने पर लोग कहते हैं. विनोद जी को चाय पिलाओ. इनके घर पर एक घंटे बाद कुछ बनाता है. विनोद साह मोहनपुर समस्तीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें