27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी सेक्टर के दो हजार छात्रों को अब मिलेगा प्रशिक्षण : मोदी

पहल. बिहार क्लाउड की उपमुख्यमंत्री ने की लांचिंग पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहटा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलेट) द्वारा आइटी सेक्टर के दो हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी. यह संस्थान न सिर्फ प्रशिक्षण देता है बल्कि संस्था द्वारा […]

पहल. बिहार क्लाउड की उपमुख्यमंत्री ने की लांचिंग
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहटा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलेट) द्वारा आइटी सेक्टर के दो हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी. यह संस्थान न सिर्फ प्रशिक्षण देता है बल्कि संस्था द्वारा आइटी का प्रमाणपत्र भी दिया जाता है.
केंद्र सरकार के सहयोग से यह योजना जल्द ही शुरू हो जायेगी. इसका भवन व छात्रावास बनकर तैयार है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर के एमआइटी में भी नाइलेट का सेंटर स्थापित होगा. इसका बक्सर में नाइलेट सेंटर के लिए जमीन मिल गयी हैं. उपमुख्यमंत्री मोदी गुरुवार को बेलट्रान भवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित बिहार क्लाउड नाम से स्टेट डाटा सेंटर का उद्घाटन किये. विभाग के सचिव राहुल सिंह के साथ राज्य डाटा सेंटर को लांचिंग करते हुए बताया कि अब राज्य सरकार का अपना अलग क्लाउड हो गया है.
अब सभी विभागों के वेबसाइट और डाटा राज्य सरकार के सर्वर पर संग्रहित होगा. इससे सभी प्रकार के डाटा की गोपनीयता बनी रहेगी. किसी भी अप्लीकेशन के लिए अलग से लाइसेंस खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी. यह सर्वर 200 टेराबाइट का है वर्ष 2019 तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकसित कराया गया है. अब यह जानकारी मिल जायेगी कि राज्य सरकार का डाटा कौन उपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि डाटा की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. राज्य सरकार के सर्वर पर हैकरों के अटैक होने की स्थिति में इसकी सुरक्षा की जायेगी.
साथ ही यह पता चल जायेगा कि इस तरह का अटैक कहां से हुआ है. कहीं अपने लोग तो इस अटैक में शामिल तो नहीं हैं. सरकार की योजना है कि पटना शहर को साइबर अटैक फ्री बनाया जाये. इस दिशा में हैदराबाद के साइबराबाद व बेंगलुरू भी विशेषज्ञ जायेंगे और नंदन नीलेकणी को भी आमंत्रित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल एरिया में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआइ) की स्थापना की गयी है.
इसका भवन तैयार हो गया है. यह तीन-चार माह में काम करने लगेगा. उन्होंने बताया कि इस पार्क में एक साथ 300 लोग बैठकर आइटी का काम करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा भागलपुर और दरभंगा से साथ दो अन्य स्थलों पर भी इस तरह का पार्क निर्मित होगा.
आइटी पार्क बिहटा में, आइटी सिटी राजगीर में
मोदी ने बताया कि राजधानी से सटे बिहटा में आइटी पार्क निर्मित किया जायेगा. इसके लिए 25 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. अगले कैबिनेट में जमीन देने पर सहमति मिल जायेगी. इस पार्क में कोई भी व्यक्ति वहां प्लग लगाकर काम कर सकेगा. अलग-अलग वर्किंग स्टेशन यहां पर स्थापित किये जायेंगे.
इससे साथ ही राजगीर में 92 एकड़ जमीन पर आइटी सिटी का निर्माण किया जायेगा. इसकी जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इसी तरह से डाकबंगला चौराहा पर शिक्षा विभाग की पौन एकड़ जमीन पर आइटी टावर तैयार किया जायेगा. इसके लिए कंसल्टेंट बहाल होने के बाद पीपीपी मोड पर तैयार किया जायेगा.
बिस्वान फेज-दो की होगी दिसंबर से शुरुआत
बिहार स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (बिस्वान)-दो की शुरुआत दिसंबर 2017 से हो जायेगी. इस प्रोजेक्ट पर 313 करोड़ खर्च किया जायेगा. यह आइटी के लिए हाइवे का काम करेगा. इससे राज्य मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक जोड़ा जायेगा. इसके अलावा राज्य के कॉलेजों को पहले चरण में 289 को वाइ-फाइ से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसमें 151 कॉलेजों में यह सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. इसके अलावा 138 कॉलेजों को अगस्त तक वाइफाइ से जोड़ दिया जायेगा. शेष 62 कॉलेजों को नवंबर तक वाइफाइ से जोड़ दिया जायेगा. आइटी क्षेत्र के लोगों आइटी क्षेत्र की कंपनियों और इनवेस्टरों के लिए 13-14 सितंबर को पटना में हैकाथान का आयोजन किया जा रहा है. यह आइटी सेक्टर के लिए कनक्लेव होगा. इसमें सभी तरह के स्टेक होल्डरों को आमंत्रित किया गया है. बीआइटी कैंपस में इसका आयोजन होगा. इसमें नामी गिरामी कंपनियां भाग लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें