Advertisement
सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के घर लाखों की चोरी
मनेर : थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से करीब तीन लाख रुपये के गहने व पीतल के बरतन समेत कीमती कपड़े उड़ा लिये. इस मामले में डिप्टी कमांडेंट ने पटना […]
मनेर : थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से करीब तीन लाख रुपये के गहने व पीतल के बरतन समेत कीमती कपड़े उड़ा लिये. इस मामले में डिप्टी कमांडेंट ने पटना पुलिस के पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस को सूचना दी है. बताया जाता है कि सादिकपुर पंचायत के सिकंदरपुर गांव निवासी सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अमरजीत कुमार सिंह श्रीनगर के उधमपुर में पदस्थापित हैं. डिप्टी कमांडेंट की सत्तर वर्षीया मां गुलाब देवी मंगलवार की रात सिकंदरपुर स्थित अपने घर में अकेली सोयी हुई थीं.
इसी बीच छत के सहारे कुछ चोर अंदर प्रवेश कर गये. घर में सोयी कमांडेंट की मां के कमरे का दरवाजा चोरों ने बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद चोर अलमारी, संदूक व बॉक्स को तोड़ कर रात भर आराम से पूरे घर को खंगालते रहे. इसकी भनक आसपास के पड़ोसियों तक को नहीं लगी. सुबह करीब चार बजे जब डिप्टी कमांडेंट की मां नींद से जगीं, तो उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया. दरवाजे को खुलवाने के लिए उन्होंने खिड़की से गांव के लोगों को आवाज दी, लेकिन लोगों को उनकी आवाज सुनायी नहीं दी.
इसके बाद उन्होंने दरवाजे को जोर-जोर से अंदर की ओर खींचा, तो कुंडी खुल गयी. उन्होंने देखा कि घर के सारे कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और सामान तितर-बितर हैं. इस बात की सूचना गुलाब देवी ने अपने बेटे को मोबाइल से दी.
साथ ही पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. इसकी सूचना डिप्टी कमांडेंट ने फोन कर पटना पुलिस के पदाधिकारियों व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंचे मनेर थाना के एसआइ संजीव कुमार जांच के लिए पहुंचे.
मसौढ़ी. थाना के लखीबाग शिवाजीनगर निवासी मुन्ना सिंह के मकान की पिछली खिड़की उखाड़ कर मंगलवार की देर रात चोर घर में घुस आये. चोरों ने एक कमरे से चार कीमती मोबाइल समेत डेढ़ लाख लाख रुपये उड़ा लिये. बदमाशों के भागने की आहट सुन परिजनों की नींद टूटी. घटना के विषय में बताया जाता है कि मुन्ना सिंह के पिता सच्चिदानंद प्रसाद सिंह की बीते दिनों मृत्यु हो गयी थी.
श्राद्धकर्म को लेकर रिश्तेदार उनके घर पर आए हुए हैं. मंगलवार की देर रात जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे उसी समय कुछ चोरों ने उनके मकान के पीछे की खिड़की को उखाड़ दिया और अंदर घुस आये. चोरों ने घर के एक कमरे में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये व चार कीमती मोबाइल समेत अन्य सामान ले भागे. चोरों के भागने की आहट से परिजनों की नींद टूटी और शोर मचाया, लेकिन तब तक सभी भाग निकले थे. परिजन रात में ही इसकी सूचना देने थाना पहुंचे , लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने कोई नोटिस नहीं लिया. बाद में गश्ती पुलिस दल मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन की.
दुकान का करकट उखाड़ कर 55 हजार की चोरी
बाढ़. चोरों ने बेलछी थाने के रासबाग गांव के पास स्थित भवन निर्माण सामग्री की दुकान का करकट उखाड़ कर 55 हजार रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में सदुली बिगहा गांव निवासी दुकानदार मुकेश सिंह ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement