27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित मिले डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ का वेतन काटा

55 डाॅक्टर व 66 पारा मेडिकल स्टाफ गायब सिविल सर्जन समेत सभी पर शो कॉज पटना : पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. इस जांच के दौरान छह स्वास्थ्य संस्थान बंद मिले, जबकि सभी […]

55 डाॅक्टर व 66 पारा मेडिकल स्टाफ गायब
सिविल सर्जन समेत सभी पर शो कॉज
पटना : पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया.
इस जांच के दौरान छह स्वास्थ्य संस्थान बंद मिले, जबकि सभी अस्पतालों से 55 डाॅक्टर व 66 पारा मेडिकल स्टाफों को ड्यूटी से गायब पाया गया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने ड्यूटी से गायब सभी कर्मियों के एक दिन का वेतन काटते हुए सिविल सर्जन समेत सभी को शो कॉज किया है. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. औचक जांच में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ एसडीओ, बीडीओ व सीओ लगाये गये थे.
औचक जांच की शुरुआत आयकर गोलंबर स्थित न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल से पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने की. उसी वक्त अनुमंडल व प्रखंडों में अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य केंद्रों की पड़ताल की.
होगी कार्रवाई
सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि स्पष्टीकरण असंतोषजनक रहने पर संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी तथा संविदा कर्मियों को चयन मुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी.
औचक निरीक्षण नियमित अंतराल पर जारी रहेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के लिए पूर्व से तिथि अथवा पदाधिकारी चिह्नित नहीं रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य केंद्रों की वास्तविक स्थिति का पता चलेेगा.लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी.
ये स्वास्थ्य केंद्र बंद पाये गये
स्वास्थ्य उप केंद्र दरवेशपुर मनेर, अतिरिक्त पीएचसी सकसोहरा, बेलछी, अतिरिक्त पीएचसी चंढोष पालीगंज, अतिरिक्त पीएचसी सिगरियामां, दनियांवा, अतिरिक्त पीएचसी दतियाना, विक्रम अतिरिक्त पीएचसी करजान, अथमलगोला बंद पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें