पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब विकास के मामले में किसी तरह का बहाना अब नहीं चलेगा. केंद्र व राज्य दोनों जगह एक ही सरकार हो गयी है. विकास नहीं होने पर इसका जवाब हम सभी को देना होगा. जहां विकास नहीं पहुंचा है वहां विकास करना होगा.
अब अमर शहीद जगदेव बाबू का सपना पूरा होगा जो कहते थे अंतिम व्यक्ति को हर तरह की सुविधा मिलनी चाहिए. समरस समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि के अपने समर्थकों के साथ रालोसपा में शामिल होने पर आयोजित विलय सह मिलन समारोह के उद्घाटन पर केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बड़े भाई नागमणि सहित उनके साथ आये सभी समर्थकों का अभिनंदन व स्वागत करता हूं. बड़े भाई का कदम रखना काफी सुखद है.
अगला सीएम होंगे उपेंद्र कुशवाहा : नागमणि
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बनाया जायेगा. कुशवाहा समाज अब तक दूसरे को मुख्यमंत्री बनाया है. अगली बार उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री होंगे. कुशवाहा समाज का वोट रालोसपा को मिलेगा. जदयू, राजद, कांग्रेस के कई नेता हमारे साथ रालोसपा में शामिल हुए हैं. नागमणि के पुत्र सौरभ कुमार रालोसपा में युवा नेता के रूप में शामिल हुए. मंच संचालन मनोरंजन कुशवाहा ने किया.