24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या बीजेपी का घोषणा पत्र लागू करेंगें? : तेजस्वी

पटना: महागठबंधन सरकार से अलग होने के बाद विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार और सुशील मोदी से पूछा कि क्या आपलोग अपनी पुरानी बातें भूल गए हैं? एक साथ कितने दिन चलेंगे ये देखने वाली बात होगी. उन्होंने लिखा है कि नीतीश जी, अब आप बीजेपी के घोषणा […]

पटना: महागठबंधन सरकार से अलग होने के बाद विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार और सुशील मोदी से पूछा कि क्या आपलोग अपनी पुरानी बातें भूल गए हैं? एक साथ कितने दिन चलेंगे ये देखने वाली बात होगी. उन्होंने लिखा है कि नीतीश जी, अब आप बीजेपी के घोषणा पत्र को लागू करेंगे या महागठबंधन के साझा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते रहेंगे. जल्दी जवाब दिजीये. 20 महीने बीत चुके हैं. तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से पूछा है कि क्या वे भाजपा के घोषणा-पत्र में छात्रों को स्कूटी व लैपटॉप, दलितों को रंगीन टीवी देने के वादे को पूरा करेंगे?
मोदी जी बतावें हां या ना. वह आशा करते हैं कि तथाकथित स्वच्छ छवि के धनी नीतीश जी अपने मंत्रिमंडल में एक भी केस में नामित किसी भी व्यक्ति को मंत्री नहीं बनायेंगे. उन्होंने पूछा है कि नीतीश जी क्या आप अब भी पांच करोड़ के बाढ सहायता का चेक वापस लौटाएंगे या हंसकर ग्रहण करेंगे, जो आपने घमंड में आकर लौटा दिया था? जयश्रीराम और हे राम और संघ मुक्त भारत कौन सी आवाज अब सुनाई दे रही? मेरा एक साधारण सा सवाल है कि बीजेपी कितने दिनों तक नीतीश के साथ सरकार चला पायेगी?

क्या बीजेपी को 2013 याद नहीं है जब नीतीश ने बिना वजह बताए उन्हें किक मारकर भगा दिया था. इधर लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि बीजेपी ने बिहार की बोली लगाई वो नहीं बिका, बिहार के सीएम की लगाईं, वो बिक गये. आगे लिखा कि न्याय के साथ विकास की बात करने वाले, आज पूरे बिहार के साथ अन्याय किया और विनाश करने वालों के साथ समझौता किया. जनता समझ चुकी है आपकी चालू-चाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें