Advertisement
बाइपास पर लिंक रोड के आसपास की जायेगी बैरिकेडिंग
पटना़ : न्यू बाइपास पर धनुकी से गंगा पुल से पहले स्थित यात्री शेड तक ऐसे सभी स्थलों पर बैरिकेडिंग लगायी जायेगी, जहां लिंक रोड से बाइपास पर आने के लिये लोगों ने सड़क के बांध को तोड़ कर खड़े डाल वाला शॉर्ट कट रास्ता बना रखा है. ट्रैफिक डीएसपी-टू शब्बीर अहमद ने बताया कि […]
पटना़ : न्यू बाइपास पर धनुकी से गंगा पुल से पहले स्थित यात्री शेड तक ऐसे सभी स्थलों पर बैरिकेडिंग लगायी जायेगी, जहां लिंक रोड से बाइपास पर आने के लिये लोगों ने सड़क के बांध को तोड़ कर खड़े डाल वाला शॉर्ट कट रास्ता बना रखा है. ट्रैफिक डीएसपी-टू शब्बीर अहमद ने बताया कि लोगों की ओर से गलत ढंग से इस्तेमाल किये जा रहे ऐसे आठ मार्ग हैं, जिनसे बाइक जैसे छोटे वाहन ही नहीं, बल्कि ऑटो, विक्रम और कार-जीप भी सीधे मुख्य सड़क पर आ जा रही है.
इसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बहुत बढ़ गयी है, जिसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे स्थलों पर लोहे के खंभे लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग, गुलजारबाग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को प्रस्ताव भेजा गया है. लोहे का खंभा लग जाने के बाद बड़े-छोटे सभी गाड़ियों का ऐसे रास्तों से आवागमन पूरी तरह बंद हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement