पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी द्वारा पटना के गांधी मैदान में शिक्षा में सुधार के लिए होने वाली रैली के लिए राजद या कांग्रेस को न्योता नहीं दिया गया है. मीडिया में इस संबंध में चल रही खबर का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि शिक्षा में सुधार के लिए पार्टी से ऊपर उठकर काम करना चाहिए.
श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी एनडीए का हिस्सा है और रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार में रहकर मांग करना गैरसंवैधानिक नहीं है. श्री कुशवाहा ने कहा कि केंद्र के साथ बिहार में भी एनडीए की सरकार बनने से विकास कार्यों में तेजी आएगी. शिक्षा में सुधार का काम तेजी से होगा.
ये भी पढ़ें…शरद यादव से गुलाम नबी आजाद और सीताराम येचूरी ने की मुलाकात