Advertisement
वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी अजीत की हत्या
मास्टरमाइंड पकड़ाया कॉन्ट्रैक्ट किलर समेत चार गिरफ्तार आलमगंज थाने के बेलवरगंज इलाके में हुई थी 21 जुलाई को हत्या पटना : आलमगंज के बेलवरगंज बाजार इलाके में 21 जुलाई को हुए अजीत हत्याकांड का पुलिस ने परदाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड मिथिलेश गोप (बेलवरगंज, आलमगंज), सहयोगी व रिश्तेदार चंदन कुमार […]
मास्टरमाइंड पकड़ाया कॉन्ट्रैक्ट किलर समेत चार गिरफ्तार
आलमगंज थाने के बेलवरगंज इलाके में हुई थी 21 जुलाई को हत्या
पटना : आलमगंज के बेलवरगंज बाजार इलाके में 21 जुलाई को हुए अजीत हत्याकांड का पुलिस ने परदाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड मिथिलेश गोप (बेलवरगंज, आलमगंज), सहयोगी व रिश्तेदार चंदन कुमार (बेलवरगंज, आलमगंज), कॉन्ट्रैक्ट किलर नकुल कुमार उर्फ मुकुल महतो (नासरीगंज) व सोनू कुमार (मैनपुरा, एलसीटी घाट, पाटलिपुत्र) को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से तीन देशी पिस्टल, तीन मैगजीन, 19 कारतूस, पांच मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की गयी है.
मिथिलेश गोप ने ही हत्या की सारी योजना रची थी और उसके रिश्तेदार चंदन कुमार ने कॉन्ट्रैक्ट किलर नकुल व सोनू की हत्या करने के लिए डेढ़ लाख की सुपारी दी थी. मिथिलेश की अजीत से वर्चस्व को लेकर अदावत चलती थी और वह उसे रास्ता से हटाना चाहता था.पूरी योजना के साथ वेबेलवरगंज में हथियार के साथ सोनू व नकुल का 21 जुलाई को आने का इंतजार कर रहे थे. अजीत जैसे ही पहुंचा, वैसे ही इन लोगों ने फायरिंग की.
अजीत को गोली लगी, लेकिन वहां से वह भागने लगा, इसके बाद उसे फिर उन लोगों ने एक गोली मारी और दौड़ते हुए एक गैराज के अंदर चला गया. जहां वह गिर गया और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गये. घटना के बाद एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर एक विशेष टीम कागठन किया गया और बेलवरगंज इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की तसवीर हाथ लग गयी. नकुल को पुलिस ने पहचान लिया, क्योंकि वह दानापुर के सुमित कुमार हत्याकांड में जेल जा चुका है. इसके बाद पुलिस ने दानापुर में छापेमारी कर नकुल को पकड़ा और उसने घटना में शामिल अपने साथी सोनू व सुपारी देनेवाले मिथिलेश गोप व चंदन कुमार के नाम की जानकारी दे दी. इसके बाद पुलिस टीम ने इन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement