21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल टिकट दलालों पर नकेल कसने में आरपीएफ नाकाम

जंकशन के आसपास के टिकट दलालों पर नहीं हो रही छापेमारी पटना : पिछले डेढ़ माह में आरपीएफ की टीम पटना जंकशन के समीप, राजीव नगर और एक्जीबिशन रोड में टूर एंड ट्रेवल्स में छापेमारी कर टिकट दलालों को गिरफ्तार की. रविवार को भी एक शिकायत पर आरपीएफ ने गर्दनीबाग के अलकापुरी स्थित साइबर लिंक […]

जंकशन के आसपास के टिकट दलालों पर नहीं हो रही छापेमारी
पटना : पिछले डेढ़ माह में आरपीएफ की टीम पटना जंकशन के समीप, राजीव नगर और एक्जीबिशन रोड में टूर एंड ट्रेवल्स में छापेमारी कर टिकट दलालों को गिरफ्तार की. रविवार को भी एक शिकायत पर आरपीएफ ने गर्दनीबाग के अलकापुरी स्थित साइबर लिंक में छापेमारी कर टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. लेकिन,आरपीएफ को जंकशन के समीप हो रहे टिकट दलाल नजर नहीं आ रहे हैं. स्थिति यह है कि जंकशन के आसपास दर्जनों टूर एंड ट्रेवल्स हैं, जहां धड़ल्ले से दिन-रात टिकट दलालों का कारोबार फल-फूल रहा है. लेकिन, इन टिकट दलालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
500 से 1500 अतिरिक्त रुपये में बेचे जा रहे टिकट : ऑनलाइन टिकट बुकिंग हो या फिर जंकशन स्थित आरक्षण टिकट काउंटर, जहां कंफर्म टिकट नहीं मिलता है. लेकिन, जंकशन से सौ कदम की दूरी पर टूर एंड ट्रेवल्स में आज का टिकट भी कंफर्म मिल जाता है. बस इसके लिए टिकट लेनेवालों को 500 से 1500 अतिरिक्त रुपये देने पड़ते हैं.
तीन टिकट के साथ पकड़ा गया दलाल
आरपीएफ को सूचना मिली की अलकापुरी स्थित साइबर लिंक में रेलवे टिकट की दलाली की जा रही है. सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वीएन कुमार ने रविवार को गर्दनीबाग थाना के सहयोग से दुकान में छापेमारी कर संचालक अभिषेक कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभिषेक के पास से रेलवे टिकट के साथ-साथ आइकार्ड व रजिस्टर बरामद किये गये हैं. इंस्पेक्टर वीएन कुमार ने बताया कि सूचना की सत्यता की जांच करने के बाद छापेमारी की गयी, जिसमें एक टिकट दलाल को पकड़ा गया है.
टिकट दलालों पर सख्त कार्रवाई को लेकर टीम बनायी गयी है, जो लगातार अभियान चला रही है. दलाल गिरफ्तार भी किये जा रहे हैं. कोई दलाली कर रहा है, तो कितना दिन बचेगा. सभी टिकट दलाल शीघ्र ही गिरफ्तार किये जायेंगे.
चंद्रमोहन मिश्र, वरीय कमांडेंट, दानापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें