Advertisement
पिन नंबर पूछ कर उड़ाये ” 50 हजार
दानापुर : थाना क्षेत्र के ताराचक निवासी मुकुंद सिन्हा की पत्नी प्रभा सिन्हा के मोबाइल फोन कर एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ कर उनके खाते से 50 हजार रुपये की निकासी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रभा सिन्हा ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के ताराचक निवासी मुकुंद सिन्हा की पत्नी प्रभा सिन्हा के मोबाइल फोन कर एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ कर उनके खाते से 50 हजार रुपये की निकासी करने का मामला सामने आया है.
इस संबंध में प्रभा सिन्हा ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि गुरुवार को उसके मोबाइल पर फोन आया. कॉल करनेवाले ने अपने को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके एटीएम कार्ड की वैधता समाप्त हो गयी है.अपना एटीएम कार्ड का पिन नंबर बताएं ताकि फिर से इसकी वैधता बढ़ायी जा सके, तो उन्होंने नंबर बता दिया.
इसके बाद गुरुवार की रात उनके खाते से तीन बार में 49 हजार 970 रुपये निकासी करने का मैसेज मोबाइल पर आया. मैसेज देख कर उनके होश उड़ गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement