21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर पुलिसकर्मी के बेटे को मारी गोली

मसौढ़ी .पटना के संपतचक स्थित एक निजी सेलफोन कंपनी के कर्मचारी को बीते बुधवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया. फिर उसकी नयी अपाची बाइक को लूटने का प्रयास किया, मगर कर्मचारी द्वारा गोली लगने के बाद भी शोर मचाने पर बदमाश निकल भागे , लेकिन इसके पहले बदमाशों […]

मसौढ़ी .पटना के संपतचक स्थित एक निजी सेलफोन कंपनी के कर्मचारी को बीते बुधवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया. फिर उसकी नयी अपाची बाइक को लूटने का प्रयास किया, मगर कर्मचारी द्वारा गोली लगने के बाद भी शोर मचाने पर बदमाश निकल भागे , लेकिन इसके पहले बदमाशों ने उसके पाॅकेट से तीन हजार रुपये लूट लिये घटना गौरीचक थाना के पटना-गया मुख्य मार्ग एसएच एक के पलाकी गांव के पास की है.
इस संबंध में जख्मी सेलफोन कंपनी के कर्मचारी पुनपुन थाना के नेवां निवासी रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी योगेंद्र पासवान के 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है . इधर पुलिस जख्मी पंकज को प्राथमिक उपचार के बाद एनएमसीएच भेज दिया गया है . घटना के विषय में बताया जाता है कि पंकज अपने साथ काम करनेवाले गौरीचक के युवक के साथ बुधवार की रात काम खत्म कर घर जा रहा था .गौरीचक स्थित एक स्कूल के पास पंकज का सहयोगी मित्र उतर गया. पंकज अभी कुछ दूर आगे बढ़ा ही था कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर पंकज को रुकवा दिया एवं पिस्तौल के बल पर उसको लूटने का प्रयास किया.
पंकज द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी . गोली पंकज के पैर में लगी. पंकज द्वारा शोर मचाया जाने पर बदमाशों ने उसके पाॅकेट से तीन हजार रुपये लूट कर फरार हो गये . थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना के वक्त पुलिस की गश्ती गाड़ी सड़क पर ही थी .आवाज सुन कर पुलिस फौरन वहां पहुंची.पुलिस को देख बदमाश अपनी बाइक से अलावलपुर के रास्ते फरार हो गये.हालांकि, पुलिस बदमाशों की पहचान व उसकी गिरफ्तारी करने के प्रयास में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें