23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर नीतीश ने दी बधाई, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद के देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नीतीश ने भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर कोविंद को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. वहीं प्राप्त […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद के देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नीतीश ने भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर कोविंद को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह मेंभी शामिल होंगे. रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. सीएम नीतीश के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह और रविशंकर प्रसाद ने भी रामनाथ कोविंद को मिली जीत के लिए उन्हें बधाई दी है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर रामनाथ कोविंद को अगले राष्ट्रपति बनने की बधाई देतेहुए एक वीडियो भी ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने एनडीए को मिली इस जीत के लिए पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी बधाई दी है.

वहीं, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी ट्विटर पर रामनाथ कोविंद के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की और उन्हें जीत की शुभकामना दी.

मालूम हो कि रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा की थी. नीतीश का कहना था कि बिहार की बेटी मीरा कुमार को हारने के लिए मैदान में उतारा गया है और यदि कांग्रेस वाकई उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देना चाहती थी तो उस समय उन्हें उम्मीदवार बनाती जब आंकड़े यूपीए के पक्ष में थे. नीतीश के इस रुख से तय हो गया कि मीरा कुमार को बिहार में कोविंद के मुकाबले हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि नीतीश के कोविंद के खेमे में जाने से आंकड़े एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में हो गए.

ये भी पढ़ें… राष्‍ट्रपति चुनाव : देश के 14वें राष्‍ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, जानिए जीत के बाद कोविंद ने क्‍या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें