36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में हुई 4.3 एमएम बारिश, अधिकतम पारा गिरा

पटना : पिछले चार दिनों से पटना में चिलचिलाती गरमी के बाद बुधवार की दोपहर में हुई बारिश से राजधानीवासियों को राहत मिली. राजधानी में 4.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. बुधवार को पटना का अधिकतम पारा 35.4 डिग्री, गया का 34.6 डिग्री, भागलपुर का 34.5 डिग्री व पूर्णिया का 34.0 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान […]

पटना : पिछले चार दिनों से पटना में चिलचिलाती गरमी के बाद बुधवार की दोपहर में हुई बारिश से राजधानीवासियों को राहत मिली. राजधानी में 4.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. बुधवार को पटना का अधिकतम पारा 35.4 डिग्री, गया का 34.6 डिग्री, भागलपुर का 34.5 डिग्री व पूर्णिया का 34.0 डिग्री रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर के मुताबिक यह बारिश लोकल सिस्टम के डेवलप होने के कारण हुई है और अगले दो दिनों तक ऐसा सिस्टम बनता रहेगा, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और लोगों को ऊमस भरी गरमी से राहत मिलेगी. पटना सिटी के इलाकों में अधिक बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. बुधवार को अधिकतम पारे में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है.
मौसम खराब होने से उड़ानों में हुआ विलंब
पटना. दोपहर बाद अचानक मौसम खराब होने से कुछ विमान देर से पहुंचे. एयर इंडिया का विमान 409 दिल्ली से पटना 30 मिनट की देरी से पहुंचा. जेट एयरवेज 733 दिल्ली से पटना आया विमान 21 मिनट देर से पहुंचा. जेट एयरवेज 734 पटना से दिल्ली जाने वाला विमान 30 मिनट देर से उड़ा.
एयरपोर्ट में कैंटीन पर गिरा पेड़, मची अफरातफरी. एयरपोर्ट परिसर में बने स्टाफ कैंटीन पर अचानक से एक बड़ा पेड़ गिर गया और परिसर में अफरातफरी मच गयी. कैंटीन के पिछले हिस्से में गिरे पेड़ से कोई हताहत नहीं हुआ है.
वहां खाना बनाने वाले स्टाफ अचानक से भागने लगे. पेड़ गिरने कैंटीन का एक हिस्सा टूट गया और तेज आवाज होने से कैंटीन में बैठे स्टाफ भी वहां से भाग खड़े हुए. वन विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दी गयी कि पेड़ का उठाव करें. एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने कहा कि बारिश में एक पुराना पेड़ गिरा है, लेकिन इससे किसी को चोेट नहीं आयी है.
इ-आधार को रेलवे ने दी मान्यता
पटना : रेलवे बोर्ड ने इ-टिकट और तत्काल टिकट सुविधा सहित वैसी सभी सेवाओं में आधार कार्ड को मान्यता देने का निर्णय लिया था. इस निर्णय के अनुसार यात्रियों को प्रिंटेंड आधार कार्ड लेकर चलना पड़ रहा था. अब रेलवे बोर्ड ने इ-आधार कार्ड को भी मान्यता दे दिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आरक्षित श्रेणियों में यात्रा करनेवाले यात्रियों को दस प्रकार के पहचानपत्रों में से एक पहचानपत्र साथ रखना होगा. इसमें नया इ-आधार कार्ड को भी रेलवे ने मान्यता दे दी है.
इनमें से एक पहचानपत्र लेकर करनी होगी यात्रा : वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी क्रम संख्या अंकित फोटो पहचानपत्र, मान्यता प्राप्त स्कूलों/कॉलेजों की ओर से जारी फोटो पहचानपत्र, राष्ट्रीयकृत बैंकों की आेर से जारी फोटो युक्त पासबुक,पासपोर्ट, बैंकों की ओर से जारी फोटो युक्त लेमिनेटेड क्रेडिट कार्ड, प्रिंटेंड या इ-आधार कार्ड, यात्रा करनेवाले व्यक्ति का फोटो लगा राशन कार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें