Advertisement
सब्जी उत्पादन में बिहार जल्द बनेगा नंबर दो
समीक्षा बैठक : कृषि विभाग के अफसरों को सीएम ने िदया जरूरी कदम उठाने का िनर्देश पटना : बिहार जल्द ही सब्जी उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि विभाग को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. बुधवार को 1, अणे मार्ग स्थित विमर्श में आयोजित […]
समीक्षा बैठक : कृषि विभाग के अफसरों को सीएम ने िदया जरूरी कदम उठाने का िनर्देश
पटना : बिहार जल्द ही सब्जी उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि विभाग को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. बुधवार को 1, अणे मार्ग स्थित विमर्श में आयोजित कृषि विभाग की समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेजिटेबल फार्मिंग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादन में बिहार फिलहाल तीसरे स्थान पर है, लेकिन अगर इस क्षेत्र में अगर थोड़ा भी ध्यान दिया गया, तो दूसरे स्थान पर आने में कोई परेशानी नहीं होगी. सरकार जैविक कृषि को महत्व दे रही है. इस पर कृषि विभाग ध्यान दे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विभाग भी सीवरेज के पानी के प्रबंधन के संबंध में योजना बनाये. उन्होंने कहा, सीवरेज के पानी का सही उपयोग हो.
इसका उपयोग सिंचाई के रूप में किया जा सकता है, जिसका लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कृषि रोड मैप की प्रगति की भी समीक्षा की. बैठक में खरीफ फसल की कितनी रोपनी व बुआई हुई, कितनी बारिश हुई, आकस्मिक फसल योजना, डीजल अनुदान वितरण और समेत अन्य योजनाओं की भी विस्तार से चर्चा की गयी.
इससे पहले कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रगति को लेकर प्रेजेंटेशन दिया. समीक्षात्मक बैठक में कृषि मंत्री रामविचार राय, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, वित्त (व्यय) के सचिव एचआर श्रीनिवास सहित कृषि विभाग के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement