Advertisement
दूसरे विभागों के खराब चापाकलों को दुरुस्त करेगा पीएचइडी : वर्मा
पटना : पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. विभाग न केवल अपने गाड़े गये खराब चापाकल को दुरुस्त करेगा, बल्कि अन्य विभाग के द्वारा गाड़े गये चापाकल के खराब होने पर […]
पटना : पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. विभाग न केवल अपने गाड़े गये खराब चापाकल को दुरुस्त करेगा, बल्कि अन्य विभाग के द्वारा गाड़े गये चापाकल के खराब होने पर उसे भी दुरुस्त करने का काम करेगा. इसके लिए उन विभागों से खराब चापाकल की सूची मंगायी जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी होने के बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू की है.
बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा पहले से चिह्नित राहत शिविरों में पानी की व्यवस्था के लिए वहां पहले से लगे चापाकल के सही या खराब होने की जांच करने के आदेश दिये गये हैं. अगर कोई नये राहत शिविर बनाने की जिला प्रशासन द्वारा पहल की जाती है तो वहां नये चापाकल गाड़ने की तुरंत व्यवस्था होगी.
वाटर टैंकर से होगी पानी आपूर्ति
मंत्री ने कहा कि बाढ़ के दौरान राहत शिविरों में स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 300 वाटर टैंकर तैनात रहेंगे. इसके अलावा 20 जलदूत व 15 मोबाइल वाटर एटीएम को विभिन्न जगहों पर लगाया जायेगा. बाढ़ राहत शिविरों में पानी को स्वच्छ करनेवाला लगभग एक हजार जैरीकेन यंत्र इस्तेमाल होगा. यंत्र की क्षमता 20 लीटर है.
प्रति घंटा सौ लीटर पानी स्वच्छ कर सकता है. बाढ़ के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए राहत शिविरों में अस्थायी शौचालय निर्माण होगा. विभाग के द्वारा 12 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी. विभाग द्वारा अभी तक चार हजार नये चापाकल का निर्माण व लगभग 24 हजार चापाकलों की मरम्मत की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement