27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में गंगा नदी में डूबने से किशोरी की गयी जान

बाढ़ : एनटीपीसी थाने के रैली गांव के सामने गंगा नदी में स्नान करने के दौरान सोमवार की सुबह 12 वर्षीय किशोरी रागिनी कुमारी की पानी में डूब जाने से मौत हो गयी. करीब चार घंटे तक ग्रामीणों तथा पुलिस कर्मियों के संयुक्त प्रयास से गंगा नदी के तेज बहाव में खोजने के बाद शव […]

बाढ़ : एनटीपीसी थाने के रैली गांव के सामने गंगा नदी में स्नान करने के दौरान सोमवार की सुबह 12 वर्षीय किशोरी रागिनी कुमारी की पानी में डूब जाने से मौत हो गयी.
करीब चार घंटे तक ग्रामीणों तथा पुलिस कर्मियों के संयुक्त प्रयास से गंगा नदी के तेज बहाव में खोजने के बाद शव को बरामद किया है. मृतका अवधेश प्रसाद की पुत्री थी. हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
नदी में डूबने से युवक की मौत
खुसरूपुर. प्रखंड के टाल क्षेत्र के धोवा नदी में डूबने से सोमवार को युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के लोदीपुर दनियालपुर निवासी लडडू सिंह के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि राहुल अन्‍य लोगों के साथ टाल में अपने जानवर को लेकर चराने गया था.
इसी दौरान वह अपनी भैंस को धोने के लिए धोवा नदी में गया. तभी पानी से भरे नदी में वह फिसल गया और दुर्घटना का शिकार हो गया. बाद में ग्रामीणों ने उसे नदी से बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौत की सूचना मिलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया और घर में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें